Advertisement

गाजियाबाद के आसिफ मर्डर केस का खुलासा, एकतरफा प्यार में गई जान

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने आसिफ मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो हत्यारोपियों को धर दबोचा. मुख्य आरोपी मृतक आसिफ की गर्लफ्रेंड का बॉस है. हत्या के बाद से पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने आसिफ मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो हत्यारोपियों को धर दबोचा. मुख्य आरोपी मृतक आसिफ की गर्लफ्रेंड का बॉस है. हत्या के बाद से पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

घटना राजनगर के एक मॉल के बाहर हुई थी. बीते 4 अगस्त को आसिफ अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी के साथ मॉल के बाहर खड़ा था. तभी स्कूटी सवार दों बदमाश आसिफ पर कई गोलियां दाग कर फरार हो गए थे. जिसके बाद अस्पताल में आसिफ ने दम तोड़ दिया था. वारदात के बाद पुलिस आसिफ की गर्लफ्रेंड शिवानी से भी पूछताछ कर रही थी.

Advertisement

इस मामले में शुरूआती जांच के दौरान पुलिस को शिवानी के बॉस प्रॉपर्टी डीलर दिनेश पर शक हुआ. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली. इस वारदात के बारे में पुलिस ने जब दिनेश से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया. जिसके बाद दिनेश और वारदात में शामिल उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी सिटी आकाश तोमर के मुताबिक, दिनेश अपनी कर्मचारी शिवानी को एक तरफा प्यार करता था. दिनेश ने शिवानी को आसिफ से संबंध रखने के लिए मना किया था. जब शिवानी ने उसकी बात नहीं मानी तो दिनेश ने गुस्से में आकर आसिफ को मौत के घाट उतार डाला. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और स्कूटी को भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement