Advertisement

गाजियाबाद: दोस्तों पर युवक के कत्ल का आरोप, गर्लफ्रेंड बनी मर्डर की वजह

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में बीती 6 तारीख को मिली गला कटी लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसमें 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं जो मृतक आस मोहम्मद के ही दोस्त हैं.

मृतक आस मोहम्मद (Photo:aajtak) मृतक आस मोहम्मद (Photo:aajtak)
तनसीम हैदर
  • न्‍ाई द‍िल्‍ली,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में बीती 6 तारीख को मिली गला कटी लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.  मामले में 4 आरोपी पकड़े गए हैं और मृतक इन चारों का दोस्त ही था. आरोपियों ने युवक का गला काट कर उसे कविनगर इलाके में झाड़ियों के बीच फेंक दिया था.

बीती 5 तारीख को आस मोहम्मद नाम के युवक की लाश मिली थी. आस मोहम्मद कोतवाली थाना क्षेत्र में केला भट्टा इलाके का रहने वाला था. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें मुख्य आरोपी उमेश है.

Advertisement

आरोप है कि उमेश की गर्लफ्रेंड के साथ मृतक आस मोहम्मद कई बार बात करता था और इसी बात का गुस्सा निकालने के लिए उमेश ने बीती 5 तारीख को अपना प्लान बनाकर हत्या की वारदात को अंजाम द‍िया.

उमेश ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर आस मोहम्मद को कवि नगर इलाके में बुलाया और उसको धारदार हथियार से मार डाला. आस मोहम्मद पर एक के बाद एक कई हमले किए गए थे और उसका गला काटकर उसकी लाश को फेंक दिया गया था.

आरोपियों से वह चाकू भी बरामद कर लिया गया ज‍िससे हत्या की गई थी. पुलिस की जांच के बाद उसके 4 साथी गिरफ्त में आ गए जिन्हें गाजियाबाद पुलिस ने जेल भेज द‍िया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement