गाजियाबादः दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह किसी संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह किसी संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या की यह वारदात गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की है. जहां तिगरी गोल चक्कर के पास प्रॉपर्टी डीलर नरेश यादव का ऑफिस है. वारदात के वक्त नरेश यादव वहीं अपने क्रेन सर्विस के दफ्तर में बैठे थे. बताया जा रहा है कि तभी कार सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उनके दफ्तर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

Advertisement

इस हमले में नरेश को कई गोली लगी. गोली लगने के बाद नरेश यादव को नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान नरेश यादव की मौत हो गई. वारदात की ख़बर लगते ही गाजियाबाद एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फोरेंसिक विभाग की टीम को भी वहां बुलाया गया.

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि नरेश यादव का प्रॉपर्टी को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हत्यारों का अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

बहरहाल, घटना के पीछे चाहे जो भी वजह रही हो लेकिन दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से एक बार फिर जिला पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. प्रदेश में भले ही लगातार एनकाउंटर हो रहे हों, लेकिन इस वारदात को देखकर लगता है कि गाजियाबाद के बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. अब ये मामला पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement