Advertisement

शराबी पिता की जान का भय दिखा नाबालिग से रेप करता रहा नशा मुक्ति केंद्र का मालिक

पीड़िता का कहना है कि इस घटना के चलते न सिर्फ उसे आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी, अपना स्कूल छोड़ना पड़ा, बल्कि वह मानसिक रूप से भी टूट चुकी है.

पीड़िता पीड़िता
आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्लीनिक ओनर द्वारा एक नाबालिग लड़की को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी नाबालिग लड़की के साथ उसके शराबी पिता की जान का भय दिखाकर लगातार रेप करता रहा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है, हालांकि अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO ऐक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है. नाबालिग लड़की क्लीनिक में अपने पिता की शराब की लत छुड़ाने के लिए इलाज करा रही थी. पीड़िता का कहना है कि इस घटना के चलते न सिर्फ उसे आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी, अपना स्कूल छोड़ना पड़ा, बल्कि वह मानसिक रूप से भी टूट चुकी है. पुलिस का आरोपी से अब तक संपर्क नहीं हो सका है.

पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता 12वीं की छात्रा है. वह लंबे समय से अपने पिता की शराब की लत से परेशान चल रही थी. उसके 42 वर्षीय पिता ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं. वह पहले भी अपनी शराब की लत छुड़ाने के लिए अन्य रीहैब सेंटर जा चुके हैं, लेकिन इलाज सफल नहीं रहा, बल्कि उल्टे वह और गुस्सैल स्वभाव के होते चले गए.

Advertisement

परिवार वालों को जुलाई 2016 में कहीं से गाजियाबाद के हैप्पी होम्स रीहैब सेंटर का पता चला. पीड़िता ने बताया कि उसे किसी ऑनलाइन डाइरेक्ट्री पोर्टल से इस रीहैब सेंटर का पता चला और इलाज का खर्च भी उसे बजट के अंदर लगा. उसने पिता को हैप्पी होम में एडमिट करवा दिया. पीड़िता ने बताया कि उसे अपने छोटे भाई और घर की जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ती हैं.

पीड़िता ने बताया, "पापा को एडमिट कराने के दो दिन बाद मेरे पास रीहैब के ओनर की कॉल आई. उसने कहा कि मेरे पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह मुझसे बात करना चाहता है. मैंने उससे कहा कि मां घर पर नहीं हैं और मैं अकेली रीहैब सेंटर तक नहीं आ सकती. इस पर उसने कहा कि मुझे रीहैब सेंटर नहीं जाना होगा, बल्कि वह एक साइकोलॉजिस्ट को महिपालपुर भेज रहा है, जहां एक होटल में मैं उससे मिल सकती हूं."

पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह साइकोलॉजिस्ट से मिलने होटल गई. जहां साइकोलॉजिस्ट से बात करने के दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया गया, जिसमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया गया था. पीड़िता ने बताया कि उसने अगले दिन खुद को होटल के कमरे में निर्वस्त्र अवस्था में पाया और रीहैब सेंटर का मालिक उसके बगल में सोया हुआ था.

Advertisement

पिता को जान से मारने की धमकी दी

पीड़िता द्वारा दर्ज बयान के अनुसार, "जब मैंने उससे इस बाबत पूछा तो उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने इन सब चीजों के बारे में मुंह खोला तो वह मेरे पिता को मार डालेगा. इतना ही नहीं उसने मुझे मेरी निर्वस्त्र तस्वीरें और वीडियो लीक करने की धमकी भी दी." पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की जान बचाने के बदले आरोपी उससे लगातार रेप करता रहा. लेकिन दुर्भाग्य से जनवरी, 2017 में इलाज के दौरान ही उसके पिता की मौत हो गई.

पिता का बिजनेस भी हथिया लिया

पीड़िता की मुश्किलें हालांकि पिता की मौत के बाद भी खत्म नहीं हुईं. पिता के देहांत के बाद परिवार को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा. इस बीच रीहैब सेंटर के मालिक ने उसके परिवार के साथ पारिवारिक ताल्लुकात बना लिए थे. उसने पीड़िता की मां से पिता का व्यापार संभालने में मदद देने की बात कही और सारे ट्रक ले गया, लेकिन जब पीड़िता की मां पेमेंट लेने गई तो वह मुकर गया.

पूरी घटना से बुरी तरह टूट चुकी पीड़िता ने अंततः सच्चाई उजागर करने का फैसला लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ देने, रेप और आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement