Advertisement

लापरवाहीः स्कूल बस से कुचलकर छात्रा की दर्दनाक मौत

दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद में बस से उतरते वक्त एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस के नीचे कुचल जाने के कारण उस मासूम बच्ची की मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 09 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद में बस से उतरते वक्त एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस के नीचे कुचल जाने के कारण उस मासूम बच्ची की मौत हो गई.

यह दर्दनाक वारदात गाजिय़ाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की है. जहां एनएच 24 पर महरौली इलाके में सिल्वर शाइन स्कूल की बस 8 वर्षीय छात्रा सोनिया उतर रही थी. ठीक उसके उतरने से पहले चालक ने बस चला दी. बच्ची नीचे गिर पड़ी और बस उसे कुचलती हुई आगे निकल गई.

Advertisement

स्कूल बस की चपेट में आने के बाद बच्ची की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की. बस के सारे शीशे लोगों ने चकनाचूर कर दिए. चालक की लापरवाही के चलते अपने ही स्कूल की बस के नीचे आकर मासूम की जान चली गई.

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement