Advertisement

गाजियाबाद में कारोबारी पर जानलेवा हमला, गोली मारकर भागे बदमाश

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस बदमाशों को लगातार निशाना बना रही है. मगर बावजूद इसके अपराधियों के हौंसले अभी भी बुलंद हैं. जिसके चलते बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक कारोबारी को सरेआम गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • गाजियाबाद,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस बदमाशों को लगातार निशाना बना रही है. मगर बावजूद इसके अपराधियों के हौंसले अभी भी बुलंद हैं. जिसके चलते बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक कारोबारी को सरेआम गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए.

मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके पटेल नगर का है. मंगलवार देर शाम टैंट कारोबारी राजीव अरोड़ा अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी बाइक से आए बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और उन पर गोली चला दी. राजीव अरोड़ा की किस्मत अच्छी थी कि गोली उनके पैर में लगी.

Advertisement

इससे पहले कि बदमाश दूसरी गोली चलाते, आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर मौके की तरफ दौड़ पड़े. खुद को घिरता देख बदमाश भाग निकले. तुंरत ही राजीव अरोड़ा को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

राजीव के घरवालों के मुताबिक उन लोगों की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. ऐसे में उन पर गोली किसने और क्यूं चलाई अभी साफ नहीं है. मामले की जांच में जुटी सिहानी गेट थाना पुलिस का कहना है कि हो सकता है बदमाशों का इरादा लूटपाट का रहा हो लेकिन पकड़े जाने के डर से बदमाश भाग गए.

अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी है. गाजियाबाद में इसके पहले भी भीड़ भाड़ वाले इलाके चौधरी मोड़ पर रेलवे कर्मचारी को गोली मारकर लूट की गई थी. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं, ऐसे में लग रहा है कि पुलिस की लाश कोशिशों के बावजूद बदमाश बेखौफ हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement