Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक-युवती का शव

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में युवक-युवती की हत्या कर दी गई है. दोनों बीते दो दिनों से गायब थे. प्रारंभिक तौर पर हॉरर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

हॉरर किलिंग की आशंका हॉरर किलिंग की आशंका
मुकेश कुमार/IANS
  • अनूपपुर,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में युवक-युवती की हत्या कर दी गई है. दोनों बीते दो दिनों से गायब थे. प्रारंभिक तौर पर हॉरर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह रोहत रजक (23) और विद्या सिंह चंदेल (35) के शव संदिग्ध हालात में मिले हैं. महिला की गर्दन पर गंभीर घाव है, वहीं युवक के शरीर के निचले हिस्से में जख्म है. दोनों के कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले हैं.

थाना प्रभारी आर. एन. आरमो ने सोमवार को बताया कि शनिवार को रोहित के चाचा ने थाने को सूचना दी थी कि वह कई दिनों से लापता है. उसको विद्या के साथ परिजनों ने देखा था, लेकिन रविवार को दोनों का कोई पता नहीं चला. सोमवार को दोनों के शव मिले हैं.

उन्होंने बताया कि मौके की स्थितियां बता रही हैं कि उनकी हत्या की गई है. रोहित और विद्या जैतहरी के वार्ड 11 के मनागंज के निवासी हैं. सम्मान की खातिर हत्या किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अभी कहा नहीं जा सकता कि किसने और क्यों हत्या की है. जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement