Advertisement

रेप नहीं कर सका तो लड़की को जिंदा जलाया

यूपी के अमेठी में एक युवक ने अपने पड़ोस में रहना वाली लड़की के घर में घुसकर उसके साथ रेप का प्रयास किया. लड़की के विरोध करने पर उसके उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया. लड़की की चीख सुनकर लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है.

घर में घुसकर रेप का प्रयास घर में घुसकर रेप का प्रयास
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

यूपी के अमेठी में एक युवक ने अपने पड़ोस में रहना वाली लड़की के घर में घुसकर उसके साथ रेप का प्रयास किया. लड़की के विरोध करने पर उसके उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया. लड़की की चीख सुनकर लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है.
 
जानकारी के मुताबिक, जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के बजेठी गांव में एक रहने वाला फैज मुंबई में नौकरी करता था. उसकी पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते हैं. पड़ोस में रहने वाला लल्लू की नियत फैज की बड़ी लड़की पर खराब थी. वह पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका था. गुरुवार को लल्लू मौका पाकर फैज के घर में घुस गया. वह अकेली थी.

परिजनों के मुताबिक, लल्लू ने घर में घुसकर लड़की के साथ रेप की कोशिश करने लगा. लड़की ने विरोध किया, तो उसके उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. लोगों ने आनन-फानन में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचित किया. लड़की ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
 
सीओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक लड़की के परिजनों की तहरीर पर आरोपी लल्लू के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मृतका का पोस्टमार्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगा दी गई है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement