Advertisement

यूपी: अगवा बीटीसी छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या!

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार देर शाम को बीटीसी छात्रा को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात में छात्रा की मौत हो गई और उसका शव मंगलवार तड़के खेत से बरामद किया गया.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार देर शाम को बीटीसी छात्रा को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात में छात्रा की मौत हो गई और उसका शव मंगलवार तड़के खेत से बरामद किया गया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, छात्रा कन्नौज में छिबरामऊ इलाके की रहने वाली है. वह सोमवार शाम गांव के शिव मंदिर में पूजा करने गई थी. बताया जा रहा है कि उसी समय वहां मौजूद कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया.

Advertisement

वारदात के बाद में परिवार के लोग उसको निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार के लोगों ने रेप के बाद विरोध पर छात्रा को पीटने की आशंका जताई है. पुलिस अधीक्षक हरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

वहीं, महोबा जिले में रहलिया गांव के पास महोबा-खजुराहो रेल लाइन से सोमवार को पुलिस ने एक किशोरी का अर्धनग्न शव बरामद किया है. पुलिस ने गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र दूबे ने कहा कि रहलिया गांव के पास महोबा-खजुराहो रेल लाइन से पुलिस को एक अज्ञात किशोरी का अर्धनग्न शव मिला है. प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किशोरी से गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर उसका शव रेल पटरी पर फेंका गया हो, जिससे दुर्घटना साबित हो सके.

Advertisement

उन्होंने बताया कि किशोरी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव से मिले सामानों के आधार पर उसकी शिनाख्त की कोशिश में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement