Advertisement

पंजाबः गुस्से में किया लड़की का कत्ल, खेत में दफ्न की लाश

पंजाब के जालंधर में पिछले ग्यारह दिनों से लापता लड़की के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. लड़की को उसके एक दोस्त ने ही अगवा करने के बाद उसका कत्ल कर दिया. अपना गुनाह छिपाने के लिए उस युवक ने लड़की की लाश को एक खेत में दफ्न कर दिया. लेकिन युवक पुलिस के जाल में फंस ही गया.

पुलिस ने मृतका की मोबाइल कॉल्स की छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने मृतका की मोबाइल कॉल्स की छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जालंधर,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

पंजाब के जालंधर में पिछले ग्यारह दिनों से लापता लड़की के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. लड़की को उसके एक दोस्त ने ही अगवा करने के बाद उसका कत्ल कर दिया. अपना गुनाह छिपाने के लिए उस युवक ने लड़की की लाश को एक खेत में दफ्न कर दिया. लेकिन युवक पुलिस के जाल में फंस ही गया.

मामला जालंधर के लांबडा इलाके का है. जहां रहने वाली एक बीस वर्षीय युवती पिछले करबी ग्यारह दिनों से लापता थी. परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन लडकी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस को मोबाइल कॉल्स की छानबीन के दौरान पता चला कि लड़की का एक दोस्त भी है. जिससे वो काफी बातें करती थी.

Advertisement

बस फोन काल के आधार पर ही पुलिस ने लड़की के दोस्त राजबीर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया. पहले तो वह इस बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और उसने लड़की की हत्या करने की बात कबूल कर ली.

राजबीर के हवाले से पुलिस ने बताया कि दोनों के परिवार में बडे घनिष्ठ संबंध थे. लड़की और राजवीर के बीच भी गहरी दोस्ती थी. लड़की राजवीर से शादी करना चाहती थी. इसलिए उसने राजवीर पर विवाह के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया. लेकिन राजवीन ने लडकी को अनदेखा करना शुरू कर दिया. लड़की परेशान थी.

इस बीच लड़की का गांव के ही किसी अन्य युवक के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया. इस पर राजबीर ने उससे बातचीत करनी भी बंद कर दी. पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई और दोनों ने मिलने का फैसला किया.

Advertisement

मुलाकात के दौरान संदीप ने राजबीर से कहा कि उसके प्रेम संबंध की बात अफवाह है और वह सिर्फ उसी से मोहब्बत करती है. लेकिन राजबीर ने फिर इस बात से इंकार कर दिया. इस पर राजबीर और लड़की के बीच तीखी बहस हुई और लडके ने गुस्से में आकर लड़की के सिर में ईंट मार दी और फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

सबूत छिपाने के लिए उसने लड़की का शव खेत में दफना दिया. पुलिस ने खेत से शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लडकी के फोन काल के आधार पर पूरा मामला खुल पाया. पुलिस ने लांबडा थाने में राजबीर के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement