Advertisement

दिल्लीः शादी का झांसा देकर युवती के साथ करता रहा बलात्कार

दिल्ली में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक लड़की को शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. बाद में युवती ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

दिल्ली में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक लड़की को शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. बाद में युवती ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामला पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके का है. जहां प्रताप नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहता है. वहीं अपने भाई के साथ रहने वाली एक 24 साल की युवती की मुलाकात कुछ समय पहले प्रताप से हुई थी. मुलाकातों का सिलसिला बढने लगा. धीरे-धीरे प्रताप युवती के घर आने-जाने लगा.

Advertisement

युवती का आरोप है कि एक दिन प्रताप उसके घर आया और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. युवती ने जब एतराज़ जताया तो प्रताप ने उससे शादी का वादा कर लिया. उसके बाद कई बार दोनों के बीच शारीरिक संबंध का सिलसिला चलता रहा.

युवती के मुताबिक जब भी वह प्रताप से शादी की बात करती थी, वह टाल देता था. अचानक प्रताप ने उस युवती से मिलना बंद कर दिया. उसके फोन कॉल भी लेने बंद कर दिए.

इसके बाद परेशान होकर युवती ने गुरुवार को प्रीत विहार थाने में आरोपी प्रताप के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उधर आरोपी का कहना है कि लड़की उसे झूठे मुकदमे में फंसा रही है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement