Advertisement

रहस्यमयी परिस्थितियों में छात्रा ने की खुदकुशी

यूपी के अलीगढ़ में 16 साल की एक लड़की ने रहस्यमयी परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने अपने पिता के नाम अपना आखिरी खत लिखा. इसमें कनिष्ठा नामक लड़की ने राजा नाम के एक शख्स को अपनी मौत को जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने इसी खत के आधार पर आगे की जांच शुरु कर दी है.

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

यूपी के अलीगढ़ में 16 साल की एक लड़की ने रहस्यमयी परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने अपने पिता के नाम अपना आखिरी खत लिखा. इसमें कनिष्ठा नामक लड़की ने राजा नाम के एक शख्स को अपनी मौत को जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने इसी खत के आधार पर आगे की जांच शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ में 11वीं में पढ़ने वाली 16 साल की कनिष्ठा ने अपने ही घर की छत पर कपड़े का फंदा बनाया और उसी फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने छानबीन की तो एक ऐसा खत हाथ लगा, जिसमें एक बेटी की आखिरी ईच्छा उकेरी गई थी. उसमें कई सुराग मौजूद हैं, जिसके आधार पर जांच चल रही है.

सुसाइड नोट में कनिष्ठा ने लिखा है, 'डैडी मेरी कोई गलती नहीं है. मेरी बात पर कोई विश्वास नहीं करेगा, इसलिए में ये सब कर रही हूं. आखिरी बार तुमसे कुछ मांग रही हूं. प्लीज पूरा कर देना. राजा को चैन से मत जीने देना. उसने मुझे बहुत तड़पाया है. जब तक वो चैन से जीएगा मैं तड़पती रहूंगी. अपनी बेटी के लिए इतना तो कर ही सकते हो ना पापा.'

कनिष्ठा की आखिरी इच्छा
उसने आगे लिखा है, 'जा रही हूं हमेशा के लिए तुम्हे छोड़कर. बस मेरी आखिरी इच्छा पूरी कर देना. यदि तुम्हें कोई तकलीफ दी हो तो उसके लिए माफ़ी चाहती हूं. अब कभी परेशान नहीं करुंगी. बस अपनी बेटी के लिए राजा को बर्बाद कर देना, मैं चैन की नींद सो जाऊंगी.' इस खत को लिखने के बाद एक बेटी हमेशा-हमेशा के लिए चिरनिद्रा में सो गई.

पिता ने दर्ज कराया केस
अलीगढ में स्वर्ण जयंती नगर में कनिष्ठा अपनी तलाकशुदा मां के साथ रहती थी. नरोरा में रहने वाले टैक्नीशियन पिता ने अपनी बेटी के खत के आधार पर राजा के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस जांच में पता चला कि राजा उर्फ नितांशु खिरनी गेट स्थित एक दवा की दूकान में काम करता है, जो अक्सर उस कॉलोनी में आता था.

होनहार स्टूडेंट थी कनिष्ठा
पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है, जिससे छात्रा की आत्महत्या के राज से पर्दा हट सके. बताते हैं कि कनिष्ठा एक होनहार स्टूडेंट थी. मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी. लेकिन बेसुध हो चुकी मां अब सिर्फ यही जानना चाहती है कि आखिर उसकी लाडली ने खुदकुशी का फैसला क्यों किया. राजा के साथ उसका क्या संबंध था. पुलिस जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement