Advertisement

गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए रची खौफनाक साजिश

दिल्ली में एक ब्वॉयफ्रेंड द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड के मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गर्लफ्रेंड द्वारा शादी का दवाब बनाने से परेशान आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले उसे रेडलाइट एरिया में बेंचने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगा दिया. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मर्डर की सनसनीखेज वारदात मर्डर की सनसनीखेज वारदात
मुकेश कुमार/नितिन जैन
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

दिल्ली में एक ब्वॉयफ्रेंड द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड के मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गर्लफ्रेंड द्वारा शादी का दवाब बनाने से परेशान आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले उसे रेडलाइट एरिया में बेंचने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगा दिया. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
 
जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर से 18 मई को एक 16 वर्षीय लड़की लापता हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. इस मामले में कोई सुराग नहीं था. लापता लड़की का मोबाइल उसके घर में ही मिला था. पुलिस को पता चला कि वह दो महीने पहले यूपी के औरैया जिल में अपने किसी रिश्तेदार के घर गई थी. पुलिस वहां पहुंच गई.

डीसीपी ईस्ट ऋषि पाल ने बताया कि औरैया में पुलिस को पता चला कि उस लड़की का एक दोस्त भी था, जो पिछले दो महीने से गांव से गायब है. उसकी तलाश की गई, तो उसका लोकेशन दिल्ली में मिला और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ के दौरान उस नाबालिक लड़के ने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस के भी होश ही उड़ गए.

आरोपी लड़के ने बताया कि वह लड़की को बहुत पहले से ही जानता था. उसी से मिलने के सिलसिले में दिल्ली आ गया था. दोनों की फोन पर बात होती थी. 17 मई को उसने लड़की मिलने के लिए तुगलकाबाद में अपने भाई अवनीश के घर बुलाया. वहां तीनों एक साथ रहने लगे. इसी बीच लड़की ने नाबलिग लड़के पर शादी का दवाब बनाया.

उसके मना करने पर लड़की ने अवनीश पर दवाब बनाया. अवनीश की पहले से ही एक नाबलिग गर्लफ्रेंड थी, जिसे इस पर ऐतराज था. दोनों ने मिलकर लड़की को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली. उसे लेकर दिल्ली के रेड लाइट एरिया बेचने पहुंचे, लेकिन कोठा मालकिन ने लड़की को खरीदने से इंकार कर दिया. इस पर उन्होंने लड़की की हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement