Advertisement

हिमाचलः पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, रूसी पायलट की मौत

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए हादसे में एक रूसी पायलट की मौत हो गई. ग्लाइडर क्रैश हो जाने की वजह से यह हादसा हुआ. मृतक के साथियों ने युवक को बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन सभी नाकाम रहे.

हिमाचल के मंडी की घटना हिमाचल के मंडी की घटना
राहुल सिंह
  • मंडी,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए हादसे में एक रूसी पायलट की मौत हो गई. ग्लाइडर क्रैश हो जाने की वजह से यह हादसा हुआ. मृतक के साथियों ने युवक को बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन सभी नाकाम रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

घटना हिमाचल के मंडी जिले की है. मृतक का नाम युडिन निकोले (42) था. युडिन रूस का रहने वाला था. मंगलवार सुबह घोघरधार की पहाड़ी पर कुछ विदेशी पैराग्लाइडरों ने पराशर घाटी से बीड़ बिलिंग के लिए उड़ान भरी. मंडी रिवर प्वाइंट से वापस होकर सभी पैराग्लाइडर घोघरधार की पहाड़ी से बीड़ लौट रहे थे.

Advertisement

तभी युडिन का पैराग्लाइडर क्रैश हो गया और बिजली के तारों में जा फंसा, जिससे युडिन की मौके पर ही मौत हो गई. युडिन की मौत के बाद साथी पैराग्लाइडरों ने इंश्योरेंस कंपनी और मृतक की पत्नी को हादसे की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी अनिल धौल्टा ने कहा कि दूतावास से संपर्क कर मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि सभी विदेशी पैराग्लाइडर मंडी की पहाड़ियों में ट्रायल उड़ान भर रहे थे. दरअसल सभी विदेशी नागरिकों को इसी महीने होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement