Advertisement

मंत्री का करीबी अफसर अरेस्ट, साल भर पहले बरामद हुआ था रिश्वत का पैसा

भ्रष्टाचार के मामले में रंगेहाथों धरे जाने के बावजूद बस्तर के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को मिले सरकारी संरक्षण के चलते ACB पर उंगलिया उठ रही थीं.

शिक्षामंत्री का करीबी अफसर रिश्वतखोरी में गिरफ्तार शिक्षामंत्री का करीबी अफसर रिश्वतखोरी में गिरफ्तार
सुनील नामदेव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • बस्तर,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार में लिप्त एक अधिकारी को रिश्वत का पैसा बरामद किए जाने के बावजूद अब जाकर साल भर बाद गिरफ्तार किया गया है. राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष गंजीर को गिरफ्तार कर लिया. ACB को आरोपी अफसर से पूछताछ और सबूतों को इकट्ठा करने के लिए 7 जून तक पुलिस रिमांड मिल गई है.

Advertisement

आरोपी अफसर राज्य के शिक्षामंत्री केदार कश्यप का करीबी बताया जा रहा है. गौरतलब है कि करप्शन के इस केस में पिछले साल ही अफसर के घर से रिश्वत का पैसा बरामद हुआ था. बड़े पैमाने पर मिली अवैध संपत्ति के बावजूद ACB ने सुभाष गंजीर की गिरफ्तारी को लेकर को खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

साल भर से उसकी गिरफ्तारी का मामला अटका हुआ था. भ्रष्टाचार के मामले में रंगेहाथों धरे जाने के बावजूद बस्तर के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को मिले सरकारी संरक्षण के चलते ACB पर उंगलिया उठ रही थीं. इस गिरफ्तारी से शिक्षा विभाग ही नहीं शिक्षा मंत्रालय में भी हड़कंप मचा हुआ है.

हाई प्रोफ़ाइल जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष गंजीर को उनके वृंदावन कॉलोनी स्थित बंगले से गिरफ्तार किया गया. बस्तर की ACB टीम ने सुभाष गंजीर से प्राथमिक पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें दंतेवाड़ा की जिला जेल में दाखिल करा दिया गया.

Advertisement

बताया जाता है कि ACB की टीम ने अदालत से हफ्ते भर की पुलिस रिमांड मांगी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. वर्ष 2017 में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में सुभाष गंजीर के दफ्तर और घर में ACB ने छापा मारा था.

छापेमारी के दौरान आरोपी अफसर के आवास से रिश्वत के 8.71 लाख रुपये नगद बरामद हुए थे. इसके अलावा ACB के हाथ आरोपी अफसर के घर से तीन किलो सोने के जेवरात समेत कई बेनामी संपत्ति और जमीनों के कागजात भी लगे थे. फिलहाल गंजीर की जब्त संपत्तियों की पड़ताल जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement