Advertisement

पोते की चाह और बहू से डाह, दादी ने पोती को डुबाकर मारा

जयपुर में एक दादी द्वारा अपनी ही पोती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दादी ने पोते की चाहत पूरी नहीं होने पर दो महीने की पोती को पानी में डुबाकर मार डाला.

पुलिस की गिरफ्त में दादी (तस्वीर- आजतक) पुलिस की गिरफ्त में दादी (तस्वीर- आजतक)
शरत कुमार/अजीत तिवारी
  • जयपुर,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बाद जयपुर के मुरलीपुरा इलाके से एक घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां पोते की चाहत में निर्दयी दादी ने अपनी 2 माह की पोती को पानी के टैंक में डुबाकर मार दिया.

बाद में किसी को शक नहीं हो इसलिए खुद ही पोती को तलाशने का नाटक करने लगी और कॉलोनी के लोगों को जमा कर लिया. जब घर में और आस-पास कहीं भी मासूम पोती का पता नहीं चला तो दादी ने ही लोगों को पानी के टैंक में तलाशने की नसीहत दी.

Advertisement

टैंक का ढक्कन खोलते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. 2 माह की दृष्टि का शव टैंक के पानी में तैर रहा था. विमला देवी की पोती दृष्टि के जन्म लेने के बाद उसकी बहू गुड्डी के साथ भी अनबन रहती थी.

दादी विमला ने बहू गुड्डी को बेटी की हत्या के मामले में फंसाने की साजिश रची. दोपहर को बहू को छत पर कमरे में अलमारी की सफाई करने भेज दिया और खुद कमरे में सोने चली गई. कुछ देर बाद उठकर पोती का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया.

हलांकि, पकड़े जाने के डर से घर के बाहर टैंक का ढक्कन खोलकर उसमें पटक कर वापस आकर सो गई. लेकिन काफी देर तक बहू नीचे नहीं आई तो खुद ही पोती के नहीं मिलने की बात कहकर चिल्लाने लगी.

Advertisement

आस-पास की महिलाओं को एकत्र कर लिया, ताकि दादी पर किसी को शक नहीं हो. कुछ दिन पहले बहू को फंसाने के लिए खुद के गहने छिपा दिए और बहू पर चोरी करने का आरोप लगाया था. लेकिन घर की तलाशी लेने पर गहने मिल गए थे.

फिलहाल हत्यारी दादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. घटना की जानकारी के बाद से ही पुलिस को परिवार के किसी सदस्य पर शक था. इस दौरान पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद दादी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement