Advertisement

नानी ने नातिन को बेचा, रेप के बाद पुलिस ने बचाया

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 19 वर्षीय एक लड़की को बचाया, जिसे उसकी नानी ने बेच दिया था. इस मामले में महिला की नानी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहजहां (58), लड़की की नानी और नंद नगरी निवासी लीलू (30), रामवीर (35) और चिंताराम (45) के रूप में हुई है. सभी यूपी के निवासी हैं.

एक लाख में नानी ने किया सौदा एक लाख में नानी ने किया सौदा
मुकेश कुमार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 19 वर्षीय एक लड़की को बचाया, जिसे उसकी नानी ने बेच दिया था. इस मामले में महिला की नानी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहजहां (58), लड़की की नानी और नंद नगरी निवासी लीलू (30), रामवीर (35) और चिंताराम (45) के रूप में हुई है. सभी यूपी के निवासी हैं.

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) एके सिंघल के मुताबिक, लड़की की मां ने अपनी मामी पर अपनी बेटी को बेचने को लेकर एक मामला दर्ज कराया था. लड़की की मां उसे मामी के पास छोड़कर जयपुर चली गई थी. जन्माष्टमी के दिन उसकी नानी अपने एक सहयोगी के साथ उसे अपने साथ ले गई. इसके बाद उसे नंद नगरी इलाके में ले जाया गया.

वहां तीन लड़के पहले से मौजूद थे. उन्होंने उसकी नानी के साथ फुसफुसाकर बात की, जिसके बाद उसे गौतम बुद्धनगर ले जाया गया. मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की की आरोपी लीलू के साथ जबरदस्ती शादी कर दी. लीलू ने अपने घर पर उसके साथ रेप किया. विरोध कहा कि उसने उसकी नानी से उसे एक लाख में खरीदा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement