Advertisement

ग्रेटर नोएडा: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली, आधा दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान कई लोग घायल हो गए.

मौके पर पुलिसबल तैनात मौके पर पुलिसबल तैनात
तनसीम हैदर/देवांग दुबे गौतम
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

दिल्ली से सेट ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के कलौदा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग गोली लगने और पथरबाजी में घायल हो गए.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है. मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि घायल परिवार ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

Advertisement

जारचा थाने के दारोगा पर पीड़ित पक्ष ने धमकाने और शिकायत न करने का दवाब बनाने की एसएसपी से शिकायत भी की गई थी. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. मौके की नजाकत को समझते हुए इलाके में भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement