Advertisement

ग्रेटर नोएडा: दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

इस दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे और 2 लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं.

गिरफ्तार सभी आरोपी गिरफ्तार सभी आरोपी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

  • 2 सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर की गई थी हत्या
  • दोनों पक्षों में लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर था विवाद
ग्रेटर नोएडा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 29 नवंबर को दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में 2 सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस फायरिंग में आकाश व गजेंद्र की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हो गए थे.

पुलिस लगातार दे रही थी दबिश

Advertisement

इस दोहरे हत्याकांड के बाद घटना से ही पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे और 2 लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया दोनों पक्षों में काफी लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों पक्षों में कई बार आमना-सामना हुआ था.

क्या था पूरा मामला

बताया जा रहा है कि इन दोनों पक्षों के विवाद को लेकर रबूपुरा थाने में भी इन दोनों पक्षों पर कई मुकदमे दर्ज हैं. घटना वाले दिन भी दोनों पक्ष किसी मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए थे. जिसमें पहले पक्ष के कुछ लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर मारपीट की थी. इसका बदला लेने के लिए शाम को दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई.  नाराज पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया. 

Advertisement

वहीं दोनों पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग भी हुई, जिसमें दूसरे पक्ष के 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पहला पक्ष इस हत्याकांड को अंजाम देकर गांव छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने आज आठों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि इन्हीं लोगों ने अपने लाइसेंसी और अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दूसरे पक्ष के 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस इन आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement