Advertisement

ग्रेटर नोएडा गैंगरेप: पुलिस की 4 टीमें करेंगी जांच, देह व्यापार से कनेक्शन का शक

यूपी के नोएडा में हरियाणा से अगवा कर लाई गई महिला से चलती कार में हुए गैंगरेप मामले की जांच के लिए एसएसपी लव कुमार ने पुलिस की चार टीमें गठित की हैं. इन टीमों में सर्विंलांस सेल, क्राइम ब्रांच और नागरिक पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. नोएडा पुलिस गुड़गांव पुलिस की भी जांच में मदद ले रही है.

ग्रेटर नोएडा में गैंगरेप के बाद पीड़िता को फेंका ग्रेटर नोएडा में गैंगरेप के बाद पीड़िता को फेंका
मुकेश कुमार
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

यूपी के नोएडा में हरियाणा से अगवा कर लाई गई महिला से चलती कार में हुए गैंगरेप मामले की जांच के लिए एसएसपी लव कुमार ने पुलिस की चार टीमें गठित की हैं. इन टीमों में सर्विंलांस सेल, क्राइम ब्रांच और नागरिक पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. नोएडा पुलिस गुड़गांव पुलिस की भी जांच में मदद ले रही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनिति सिंह ने बताया कि गुड़गांव के सोहना से एक महिला को कार में बैठाकर तीन लोगों ने उसे शराब पिलाई और फिर पूरी रात चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपी महिला को ग्रेटर नोएडा में डब्ल्यूएएचओ सोसाइटी के पास चाचा-चाची ढाबे के नजदीक फेंककर फरार हो गए थे.

उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना कासना में कार सवार तीन अज्ञात लोगों और एक ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गुड़गांव और नोएडा के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा से पुलिस सीसीटीवी फुटेज ले रही है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके. महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.

देह व्यापार से कनेक्शन का जताया शक
एसपी ने कहा कि महिला ने अपने बयान में बताया है कि वह सोहना में एक ऑटो रिक्शा से जा रही थी. ऑटो रिक्शा चालक ने तीन हजार रुपये लेकर उसे जबरन स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों को सौंप दिया. पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं महिला देह व्यापार से तो नहीं जुड़ी है.

Advertisement

इंसानियत की कानों-कान ख़बर नहीं लगी
बताते चलें कि चलती कार में गैंगरेप का खौफनाक खेल तीन राज्यों के 80 किलोमीटर के दायरे में पूरे आठ घंटे तक चलता रहा. लेकिन आम लोगों की बात तो दूर किसी वर्दीवाले तक को चलती कार में रुसवा होती इंसानियत की कानों-कान ख़बर नहीं लगी. महिला के साथ वो सबकुछ हो गया, जो नहीं होना चाहिए था.

किसी के कानों तक नहीं पहुंची चीखें
दरिंदों ने पीड़िता को पहले अपनी कार में अगवा किया. फिर पूरी रात शराब के नशे में उसके साथ ज़्यादती करते रहे. बुरी तरह ज़ख्मी कर सड़क किनारे फेंक फरार हो गए. इस दौरान नामालूम वो कार कितने थाना इलाक़ों, भीड़ भरी ट्रैफिक और पुलिस नाकों से होकर गुज़री. लेकिन महिला की चीखें किसी के कानों तक नहीं पहुंची.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement