Advertisement

लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, दिल्ली से ग्रेटर नोएडा लाकर किया गैंगरेप

यूपी में कानून-व्यवस्था कितनी लचर है, इसकी एक और मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब बदमाशों ने दिल्ली से कल देर शाम एक युवती को अगवा किया और फिर उसे उठाकर ग्रेटर नोएडा ले आए. इस दौरान चलती कार में बदमाशों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. सुबह वे युवती को एक सड़क पर फेंक कर फरार हो गए.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर/चिराग गोठी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

यूपी में कानून-व्यवस्था कितनी लचर है, इसकी एक और मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब बदमाशों ने दिल्ली से कल देर शाम एक युवती को अगवा किया और फिर उसे उठाकर ग्रेटर नोएडा ले आए. इस दौरान चलती कार में बदमाशों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. सुबह वे युवती को एक सड़क पर फेंक कर फरार हो गए.

मामला बुधवार की रात का है. राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई और यूपी की कानून व्यवस्था पर फिर एक दाग लग गया. एक महिला को लिफ्ट देकर दरिंदों ने ऐसी घिनौनी हरकत की कि किसी पर भरोसा ही नहीं रह गया. दिल्ली के रोहिणी की 29 साल की महिला घर लौटने के लिए ग्रीन पार्क में बस का इंतजार कर रही थी.

Advertisement

तभी एक कार महिला के पास आकर रुकी और कार वाले ने उसे लिफ्ट का ऑफर दिया. महिला कार में सवार हो गई. इसी बीच धौलाकुआं के पास कार ड्राइवर ने अपने एक साथी को भी गाड़ी में बैठा लिया और फिर वो अपने शैतान वाले रूप में आ गया.

अपने दोस्त के साथ मिलकर ड्राइवर ने महिला को पिस्टल दिखाकर बंधक बनाया और फिर गाड़ी को ग्रेटर नोएडा ले जाकर सुनसान इलाके में महिला के साथ दोनों ने सामूहिक बलात्कार किया. चलती कार में भी महिला के साथ दरिंदगी की गई.

इसके बाद उन दोनों दरिंदों ने गुरुवार सुबह करीब 5 बजे महिला का फोन, गहने और पैसे लूट कर उसे ग्रेटर नोएडा की एक सुनसान सड़क पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. सड़क पर बदहाल पड़ी पीड़ित महिला ने किसी तरह से घर वालों को खबर की और फिर परिवारवालों के साथ हौजखास थाने जाकर मामला दर्ज कराया.

Advertisement

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है. वारदात की जगह के आसपास के इलाकों के लगे सीसीटीटी कैमरों की फुटेज खंगाली जा सकती है. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. उन्हें कानून की जद में लाया जा सके. पुलिस महिला का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement