Advertisement

पुलिस का दावाः कैब से जा रही केन्याई छात्रा पर हमले की घटना फर्जी!

ग्रेटर नोएडा में केन्या की छात्रा के साथ मारपीट का मामला पूरी तरह से फर्ज़ी निकला. ये दावा नोएडा पुलिस ने किया है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा को ले जाने वाले ओला कैब ड्राइवर को तलाश कर लिया और उसी ने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी. जिसके बाद मामला फर्जी होने का खुलासा हो गया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नोएडा,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

ग्रेटर नोएडा में केन्या की छात्रा के साथ मारपीट का मामला पूरी तरह से फर्ज़ी निकला. ये दावा नोएडा पुलिस ने किया है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा को ले जाने वाले ओला कैब ड्राइवर को तलाश कर लिया और उसी ने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी. जिसके बाद मामला फर्जी होने का खुलासा हो गया.

पुलिस के मुताबिक ओला कैब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसने सुबह 6 बजे केन्या की लड़की को उसके घर छोड़ा था. उस वक़्त सोसाइटी के बाहर पुलिस गश्त कर रही थी. ड्राइवर ने बताया कि लड़की से एक अफ्रीकन लड़का वहां मिलने भी आया था. अब पुलिस नए सिरे से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जबकि ग्रेटर नोएडा से सुबह ख़बर आई थी कि केन्या की छात्रा पर हमला हुआ है. नॉलेज पार्क के पास छात्रा कैब से जा रही थी. कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज चल रहा था. पुलिस तभी से मामले की जांच में जुटी थी. लेकिन कैब ड्राइवर के बयान से पूरा मामला खुल गया.

इससे पहले नाइजीरियाई छात्रों पर हुए हमले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं इस केस में करीब 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गयाय पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज की है. वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए 54 लोगों की पहचान की है. पुलिस चिन्हित किए गए लोगों की तलाश में है.

Advertisement

कानून-व्यवस्था किसी भी हाल में बिगड़ने न पाए इसके लिए मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था. पीड़ित छात्रों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर सुरक्षा की मांग की थी. नाइजीरियन छात्रों के एक समूह ने बैनर और बोर्ड लेकर ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement