Advertisement

ग्रेटर नोएडा में पार्किंग विवाद: तीन लोगों को मारी गई गोली, एक की मौत

हरियाणा से आई एक बारात में कुछ युवकों से ग्रामीणों का पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. युवकों ने तीन ग्रामीणों को गोली मार दी. फिलहाल, आरोपी फरार हैं.

रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के चंदनपुर गांव में हुई घटना (फाइल फोटो) रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के चंदनपुर गांव में हुई घटना (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. चंदनपुर गांव में देर रात हरियाणा से आई एक बारात में कुछ युवकों ने गांव के बाहर सड़कों पर आड़ी तिरछी गाड़ी खड़ी कर दी. इसका विरोध करने पर दबंगों ने गांव के तीन लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए.

गोली मारने की बात जैसे ही गांव में फैली सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को  नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल जगमोहन को मृत घोषित कर दिया. वही दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि गोली लाइसेंसी बन्दूक से चलाई गई या फिर अवैध से यह तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पता चल पाएगा. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बना दी गई है.

बता दें, कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के दौरान एक 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी पुलिस के आला अधिकारियों ने शादी समारोह में हथियार लहराने और फायरिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की. इसके चलते इस तरह की वारदातें बढ़ती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement