Advertisement

कैब बुक करके लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

कैब बुक करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल ली है. आरोपियों के पास से लूट की कार भी बरामद हुई है.

पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने कैब लूटने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस को इनके पास से लूटी गई एक कार, नगदी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं. आरोपी पहले कैब को बुक करते थे और फिर लूट लेते थे. इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कैब लूट की दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल ली है.

Advertisement

पुलिस इनसे पूछताछ करके और जानकारी जुटा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस गैंग में कितने लोग हैं. इन आरोपियों की पहचान दीपक, बादल  और असलम के रूप में हुई है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ही इन तीनों लूटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों के पास से लूटी गई एक कार, टैक्सी टाटा इंडिगो, 2000 रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, एक टैबलेट और अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

इस गैंग का सरगना कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. उसी ने यह गैंग बनाया था और इस गैंग के सदस्य मिलकर कैब लूटने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ओला और उबर कैब बुक करते थे और फिर उसमें सवार होकर सुनसान जगह पंहुचते थे. इसके बाद कैब चालक के साथ मारपीट करके गाड़ी लूट लेते थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने बिसरख, सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से कैब लूटने की बात स्वीकार की है. पुलिस को इन आरोपियों के पास से जो कार बरामद हुई है, उसको इन्होंने ग्रेटर नोएडा से लूटी थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि उनके कुछ साथी फरार हैं. अब पुलिस मामला दर्जकर गैंग के फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement