Advertisement

UP: जमीन घोटाले की जांच के लिए गई CBI टीम को दौड़ाकर पीटा, 2 अफसर घायल

घटना ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव की है जहां शनिवार सुबह एक जमीन घोटाले की तफ्तीश करने पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. सीबीआई की 6 सदस्य टीम 126 करोड़ रुपये के जमीन-घोटाले की तफ्तीश करने गांव में पहुंची थी, जिसके बाद आरोपी के घरवालों ने सीबीआई टीम को दौड़ा दिया.

CBI की टीम पर आरोपी के घरवालों ने किया हमला CBI की टीम पर आरोपी के घरवालों ने किया हमला
अनुज मिश्रा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दिन इन दिनों आज कल अच्छे नहीं चल रहे हैं. पिछले लंबे समय से लगातार विवादों का सामना करने वाली सीबीआई की एक टीम पर गांव वालों ने हमला बोल दिया. उग्र ग्रामीणों ने सीबीआई टीम को काफी दूर तक दौड़ाया और उन पर हमला भी किया. इस हमले में सीबीआई टीम के 2 अफसर घायल भी हो गए.

Advertisement

घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव की है जहां शनिवार सुबह 10 बजे एक जमीन घोटाले की तफ्तीश करने पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. सीबीआई की 6 सदस्य टीम 126 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले की तफ्तीश करने सुनपुरा गांव में फरार चल रहे सीबीआई के एएसआई सुनील दत्त के घर छापा मारने पहुंची थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने सीबीआई टीम पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ा दिया. सुनील दत्त ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के 126 करोड़ घोटाले के मामले में आरोपी है. सीबीआई ने हमलावरों के खिलाफ इकोटेक 3 थाने में शिकायत दी.

भगाने के लिए परिजनों ने किया हमला

ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के 126 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले की जांच यूपी सरकार ने सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार ने की थी. सीबीआई ने अभी उस मामले की जांच शुरू भी नहीं की थी कि उस केस में आरोपियों को बचाने के नाम पर यूपी पुलिस के एक इंपेक्टर जो अब सीबीआई में डेपुटेशन पर है, सीबीआई को पता चला कि उनका ही इंस्पेक्टर वीके राठौर, एक तहसीलदार रणवीर और सीबीआई के एएसआई सुनील दत्त के साथ मिलकर मामले को रफा दफा कराने के नाम पर रिश्वत ले रहे है.

Advertisement

सीबीआई ने एक सूचना के बाद अपने ही इंस्पेक्टर वीके राठौर, तहसीलदार रणवीर को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन एएसआई सुनील दत्त फरार होने में कामयाब हो गया था. आज सीबीआई को सूचना मिली कि सुनील दत्त ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव के एक फार्म हाउस में छुपा हुआ है. सीबीआई की 6 लोगों की टीम ने उस फार्म हाउस पर रेड की तो सीबीआई में तैनात सुनील के परिजनों ने उसे मौके से भगा दिया और टीम पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया जिसमें सीबीआई के दो अधिकारी घायल हो गए.

ग्रेटर नोएडा के एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि एक टीम जांच के सिलसिले में सुनपुरा गांव गई हुई थी जहां आरोपी परिवार के लोगों ने टीम के साथ बदसलूकी की. केस दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

हिरासत में एक भाई

हालांकि सीबीआई ने रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी, लिहाजा आरोपी सुनील के परिजनों ने सीबीआई टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, लाठी डंडों से पिट रही सीबीआई टीम ने जैसे-तैसे पुलिस को सूचना दी. सीबीआई की टीम को पिटाई की सूचना पाकर इकोटेक तीन की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और सीबीआई के लोगों को बचाया.

Advertisement

सीबीआई की टीम के साथ एक महिला अधिकारी भी थी. सुनील दत्त के पांच भाई हैं जिसमें 2 भाई सीबीआई में, एक दिल्ली पुलिस में जबकि एक आयकर विभाग में तैनात है. पुलिस ने इस मामले में सुनील के एक भाई युद्धवीर को हिरासत में लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement