Advertisement

शादी में खर्च के लिए बन गया वाहन चोर, पकड़े जाने पर खुला राज

पूछताछ करने पर बड़ा ही रोचक खुलासा हुआ. दो बदमाशों ने बताया कि उनकी शादी होने वाली है और अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया.

बदमाशों के पास से बड़ी संख्या में चोरी का वाहन बरामद बदमाशों के पास से बड़ी संख्या में चोरी का वाहन बरामद
पुनीत शर्मा/तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

यूपी पुलिस को वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में सक्रिय इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 CNG ऑटो, 1 सेंट्रो कार, 1 टीवीएस अपाचे बाइक, 1 बजाज पल्सर बाइक, 2 तमंचे और जिंदा कारतूस सहित 2000 रुपए नकद बरामद हुआ.

Advertisement

शनिवार की रात चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा में तीनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. पूछताछ करने पर बड़ा ही रोचक खुलासा हुआ. दो बदमाशों ने बताया कि उनकी शादी होने वाली है और अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया.

पुलिस की गिरफ्त में आए ये शातिर बदमाश एक बड़े वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कि ये बड़े ही शातिराना अंदाज में वाहनों को चुराकर तस्करी करते थे. ये बदमाश दिल्ली एनसीआर इलाके में पहले ऑटो बुक करते फिर जैसे ही ऑटो किसी सुनसान जगह पहुंचता, बंदूक की नोक पर वे ड्राइवर को भगा देते और ऑटो लेकर फरार हो जाते.

मुखबिर की सूचना पर ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने शनिवार की रात करीब 11.30 बजे सूरजपुर एरिया के अंतर्गत एलजी कंपनी के सामने से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जिस समय दो बाइकों पर सवार चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, उस समय भी वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और चोरी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा किया. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी के अन्य वाहन भी बरामद कर लिए.

पुलिस के आलाधिकारिओं की मानें तो ये एनसीआर में जगह बदल-बदल कर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते, ताकि पुलिस की निगरानी से बच सकें. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शातिर बदमाशों की पहचान हापुड़ निवासी राजेश, सूरजपुर निवासी सुंदर, गाजियाबाद निवासी गौरव ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के रहने वाले महावीर के रूप में की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement