Advertisement

यूपीः चलती ट्रेन से गायब हो गई सिपाही की राइफल

यूपी के फतेहपुर जिले में विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात जीआरपी के एक जवान की सरकारी रायफल ही गायब हो गई. राइफल गायब हो जाने की ख़बर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

इस घटना से जीआरपी में हड़कंप मच गया है इस घटना से जीआरपी में हड़कंप मच गया है
परवेज़ सागर
  • फतेहपुर,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रेलगाड़ियों में सुरक्षा के दौरान होने वाली भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां से होकर गुजरने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात जीआरपी के एक जवान की सरकारी रायफल ही गायब हो गई. राइफल गायब हो जाने की ख़बर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

यह वारदात दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में हुई. ट्रेन में जीआरपी के तीन जवान स्कोर्ट ड्यूटी पर तैनात थे. मुगलसराय से चलने वाली इस ट्रेन में तीनों सिपाही अलग-अलग बोगियों में थे. इसी दौरान एक सिपाही प्रमोद कुमार चौबे यात्री बोगी में झपकी लेने लगा, तभी किसी ने उसकी सरकारी राइफल पर हाथ साफ कर दिया.

Advertisement

जब सिपाही की आंख खुली तो रायफल वहां न पाकर वह दंग रह गया. उसने यह जानकारी अपने साथी सिपाहियों को भी दी. लेकिन पूरी ट्रेन में कहीं राइफल नहीं मिली. इस ख़बर से जीआरपी में हड़कंप मच गया. इस घटना के संबंध में आला अधिकारियों को जानकारी दी गई.

जीआरपी के जवान की सरकारी राइफल कौन ले गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. प्रारंभिक जांच में पता चला कि राइफल सिराथू और फतेहपुर के बीच कोई ले गया. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में तैनात जवान कितनी लापरवाही से अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं, इस घटना से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता.

जीआरपी के पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी के तीन सिपाही तैनात थे. ट्रेन का स्टॉपेज इलाहाबाद के बाद सीधे कानपुर है. इलाहाबाद से कुछ लोग ट्रेन में सवार हुए थे, एक सिपाही ने उन्हे चेक किया था.

Advertisement

एसपी के मुताबिक उसी दौरान सिराथू स्टेशन के बाद वो सिपाही शायद सो गया. जब फतेहपुर स्टेशन से शताब्दी क्रॉस कर रही थी. तब इस सिपाही की नींद टूटी और राइफल उसके पास नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement