Advertisement

गुजराती अभिनेत्री निकली लुटेरी, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल

अभिनेत्री संजना अपने साथी मोइन के साथ मिलकर डांस शो करती थी. जिसमें आने वाले लोगों को वो लूट लेती थी. कोई उसकी शिकायत पुलिस ने ना कर पाए, इसके लिए वो लोगों के आपत्तिजनकर वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देती थी.

पुलिस अभिनेत्री संजना और उसके साथी से पूछताछ कर रही है (फोटो- आज तक) पुलिस अभिनेत्री संजना और उसके साथी से पूछताछ कर रही है (फोटो- आज तक)
परवेज़ सागर
  • अहमदाबाद,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने एक गुजराती अभिनेत्री को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि अभिनेत्री लोगों को अपने डांस शो में बुलाकर उन्हें लूट लेती थी. वो लोगों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी करती थी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, अहमदाबाद पुलिस को इस अभिनेत्री के बारे में कई शिकायत मिल चुकी थी. पुलिस ने पहले इस मामले की जांच की और जब हकीकत सामने आई तो फौरन गुजराती अभिनेत्री संजना उर्फ संजू और उसके साथी सैयद मोइन अली को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि संजना ने ‘जानू मारी दगाबाज’ और ‘वन्स मोर बेवफा’ जैसी गुजराती एलबम में काम किया है. लेकिन इन दिनों उसके पास काम नहीं था. और उसका पति भी बेरोजगार है. ऐसे में उसने लूट और ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर दिया.

वह अपने साथी मोइन के साथ मिलकर डांस शो करती थी. जिसमें आने वाले लोगों को वो लूट लेती थी. कोई उसकी शिकायत पुलिस ने ना कर पाए, इसके लिए वो लोगों के आपत्तिजनकर वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देती थी. जिससे लोग डर जाते थे.

पुलिस के मुताबिक संजना ने काफी समय पहले अपने पति को छोड़ दिया था. वो अकेली ही रामोल में रहने लगी थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सैयद मोइन अली से हुई. दोनों साथ मिलकर लूट पाट करने लगे. संजना उसके मोइन के साथ लिवइन में भी रही.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि दोनों साथ रहते थे. अक्टूबर में दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. जिसके चलते संजना ने रामोल पुलिस थाने में मोइन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. अब पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement