Advertisement

अहमदाबाद: पुलिस ने काटा 18 हजार का चालान, पैसा नहीं होने के कारण की आत्महत्या की कोशिश

राजू सोलंकी नाम के शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह जुर्माना राशि भरने में असमर्थ है. जुर्माना नहीं देने के कारण पुलिस ने उसका रिक्शा जब्त कर लिया है.

राजू ने की आत्महत्या की कोशिश (फोटो- गोपी घांघर) राजू ने की आत्महत्या की कोशिश (फोटो- गोपी घांघर)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:22 AM IST

  • ट्रैफिक पुलिस ने काटा 18 हजार रुपये का चालान
  • जुर्माना राशि नहीं देने के कारण रिक्शा जब्त

संशोधित मोटर वाहन अधिनियम लागू होने से कई गुना बढ़ी जुर्माने की राशि को लेकर लोगों में खौफ है. नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों का चालान भी काट रही है. अहमदाबाद में एक रिक्शा ड्राइवर का 18 हजार रुपये का चालान कटा. जुर्माना राशि नहीं होने के कारण उसने आत्महत्या की कोशिश की.

Advertisement

राजू सोलंकी नाम के शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह जुर्माना राशि भरने में असमर्थ है. जुर्माना नहीं देने के कारण पुलिस ने उसका रिक्शा जब्त कर लिया है.

राजू की पत्नी वीना ने कहा कि उनके परिवार के पास भोजन के लिए पैसा नहीं है. उनके बच्चों और वो कैसे जिंदा रहेंगे वो बड़ा सवाल है. परिवार की आर्थिक हालात खराब देख राजू ने आत्महत्या का प्रयास किया.

राजू ने कहा कि जुर्माना राशि नहीं देने के कारण पुलिस ने रिक्शा जब्त कर लिया. जिसके बाद अब मैं रोजगार के लिए नहीं जा पा रहा हूं. उसने कहा कि वो बी.कॉम तक पढ़ा है. नौकरी नहीं मिलने के कारण वह रिक्शा चलाना शुरू कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement