Advertisement

गुजरात ATS का खुलासाः पीएम मोदी को मारना चाहता था IS का संदिग्ध

गुजरात एटीएस ने अंकलेश्‍वर की एक अदालत में संदिग्ध आतंकी उबैद मिर्जा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करते हुए दावा किया है कि आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कत्ल करना चाहता था. वह कत्ल के लिए स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल करने वाला था. इस बात का खुलासा एक मैसेंजर एप में मिले संदेश से हुआ था.

ATS ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में ये खुलासा किया है ATS ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में ये खुलासा किया है
परवेज़ सागर
  • अहमदाबाद,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

गुजरात एटीएस ने अंकलेश्‍वर की एक अदालत में संदिग्ध आतंकी उबैद मिर्जा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करते हुए दावा किया है कि आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कत्ल करना चाहता था. वह कत्ल के लिए स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल करने वाला था. इस बात का खुलासा एक मैसेंजर एप में मिले संदेश से हुआ था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक गुजरात एटीएस ने हाल ही में इस मामले में अंकलेश्‍वर कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. जिसमें संदिग्ध आतंकी उबैद मिर्जा के खिलाफ ये संगीन आरोप लगाया गया है. एटीएस के मुताबिक उबैद आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा था और वह पीएम नरेंद्र मोदी की हत्‍या करना चाहता था.

Advertisement

एटीएस ने उबैद मिर्जा को बीते साल अक्टूबर में अंकलेश्‍वर से गिरफ्तार किया था. उसके साथ एक लैब टेक्निशियन कासिम भी पकड़ा गया था. ये दोनों ही सूरत के रहने वाले हैं. कासिम जेहादी मिशन में शामिल हो गया था. वह जमैका भागना चाहता था. उसने वहां नौकरी के लिए आवेदन भी किया था.

कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक 10 सितंबर 2016 को उबैद ने किसी को एक मैसेज भेजा था. जिसमें उसने लिखा था कि वह पिस्‍तौल खरीदना चाहता है और उसके बाद वह उनसे संपर्क करने की कोशिश करेगा. हालांकि उसने 'उनसे' शब्‍द का इस्‍तेमाल किसके लिए किया था, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया.

चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि उबैद को रात के 11 बजकर 28 मिनट पर फेरारी नामक एक शख्स ने मैसेज किया था. जिसमें लिखा था कि ठीक, मोदी को स्नाइपर राइफल से मारते हैं. इस मामले में एटीएस ने कई संदिग्‍धों को गवाह बनाया था, उसी की वजह से ये दोनों पकड़ में आए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement