Advertisement

भारत-पाक तनाव के बीच कच्छ बॉर्डर से संदिग्ध पाकिस्तानी गिरफ्तार

Indo-Pak Border Suspected Arrest पाकिस्तानी नागरिक को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह कच्छ के खावड़ा में पिलर नंबर 1050 के पास दिखाई दिया. ये वो इलाका है, जहां पर फेन्सिंग नहीं है.

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (फाइल फोटो) पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर/गोपी घांघर
  • कच्छ,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के दौरान गुजरात में बीएसएफ ने कच्छ बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ़्तार किया है. अब उससे बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारी उसके भारत में घुसपैठ करने का मकसद जानना चाहते हैं.

बीएसएफ ने संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह कच्छ के खावड़ा में पिलर नंबर 1050 के पास दिखाई दिया. ये वो इलाका है, जहां पर फेन्सिंग नहीं है. इसी वजह से संदिग्ध नागरिक वहीं से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था.

Advertisement

बीएसएफ उसे गिरफ्तार कर अपनी पोस्ट पर ले गई. वहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. सूचना मिलने पर बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी वहां पहुंच गए. अब उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला कि उस संदिग्ध के पास से कुछ मिला है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement