Advertisement

3 हजार करोड़ के ड्रग्स केस में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

गुजरात में एक शिप पर पकड़े गए 3500 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. गुजरात एटीएस की माने तो तीनों शख्स शिप मालिक के संपर्क में थे. इस मामले में शिप कप्तान को भी करोड़ों रुपये दिए गए थे. शिप का मालिक ईरानी बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच अभी चल रही है.

3500 करोड़ रुपये के ड्रग्स का जखीरा हुआ बरामद 3500 करोड़ रुपये के ड्रग्स का जखीरा हुआ बरामद
मुकेश कुमार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

गुजरात में एक शिप पर पकड़े गए 3500 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. गुजरात एटीएस की माने तो तीनों शख्स शिप मालिक के संपर्क में थे. इस मामले में शिप कप्तान को भी करोड़ों रुपये दिए गए थे. शिप का मालिक ईरानी बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच अभी चल रही है.

Advertisement

भारतीय कोस्टगार्ड ने हेनरी (प्रिंस 2) विदेशी शिप पकड़कर इस ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ किया. इसके बाद गुजरात एटीएस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. शिप पनामा में रजिस्टर्ड है. तीनों आरोपी शिप के ईरानी मालिक के साथ संपर्क में थे. ड्रग्स का जखीरा भावनगर के अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड जा रहा था.

वहां बीच में ड्रग्स को दूसरी शिप के जरिए डिलीवर कर दिया जाता. इस मामले में कोलकाता निवासी शिप के कप्तान सुर्प्रित तिवारी को 5 करोड़ रुपये दिए गए थे. पहचान के लिए सभी ड्रग्स को अलग-अलग रंगों के 1523 पैकेटो में बांटा गया था. यदि कहीं बीच में शिप को जांच के लिए रोका जाता तो सभी माल को समुन्द्र में फेंकने के लिए कहा गया था.

ड्रग्स पर किसी कि नजर ना पड़े इस वजह से शिप में फेब्रिकेशन का काम किया गया था. ये फेब्रिकेशन ईरान के चाहबार पोर्ट पर ही कर दिया गया था. दरअसल पहले ये ड्रग्स का जखीरा इजिप्ट जा रहा था. लेकिन बाद में सेटेलाईट फोन के जरिए उसे गुजरात के भावनगर के समुद्र किनारे लाने के लिये कहा गया. इस मामले में जांच चल रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement