Advertisement

ASI का हत्यारा निकला बेटा, रोक-टोक से नाराज होकर रची कत्ल की साजिश

हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में एएसआई नरेश मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. दरअसल, नरेश का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने किया था. आरोपी ने पकड़े जाने पर खुलासा किया कि उसे अपने पिता की रोकटोक पसंद नहीं थी, इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

पुलिस ने आरोपी बेटे को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी बेटे को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • गुडगांव,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में एएसआई नरेश मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. दरअसल, नरेश का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने किया था. आरोपी ने पकड़े जाने पर खुलासा किया कि उसे अपने पिता की रोकटोक पसंद नहीं थी, इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

साइबर सिटी के एक पॉश इलाके में बीती 18 सितम्बर को एएसआई नरेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तभी से पुलिस इस मामले का खुलासा करने में लगी थी. मामला विभाग का था, लिहाजा पुलिस पर काफी दबाव भी था. ऐसे में पुलिस तफ्तीश करने के बाद कातिल तक जा पहुंची.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी मोहित को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, झपटमारी और चोरी जैसे कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. मोहित की इन हरकतों से पिता को डिपार्टमेंट काफी शर्मिंदा होना पड़ता था. वह मोहित को सही रास्ते पर लाने की हर कोशिश कर रहे थे.

लेकिन मोहित को उनकी रोक टोक नागवार गुजरती थी. जिसके चलते उसने अपने पिता के कत्ल की साजिश रच डाली. 18 सितम्बर की देर रात जब मोहित घर पहुंचा तो उसके पिता सो चुके थे. उसी वक्त मोहित ने सोते में ही अपने पिता को गोली मार दी और वहां से भाग निकला.

पुलिस ने जब केस की जांच शुरु की तो उसे मोहित पर बिल्कुल भी शक नहीं था, लेकिन जिस तरह से घर में कत्ल हुआ. मगर न तो लूटपाट के निशान मिले और न ही घर में किसी के जबरन घुसने की तस्दीक हुई तो पुलिस का शक किसी अपने पर गया. जब पुलिस ने मोहित के बारे में पूछताछ की तो उसका भी कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

लिहाजा बाद में पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवा दिया. जिससे पुलिस को पता लगा कि वारदात की रात मोहित घर पर ही था. इसके बाद पुलिस ने मोहित को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement