Advertisement

तेज रफ्तार कार को रोका तो पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश

गुडगांव में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की. हादसे के वक्त ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी. तेज रफ्तार से आ रही कार को जब पुलिसकर्मियों ने हाथ से रुकने का इशारा किया तो उसने कार रोकने के बजाए पुलिसकर्मी की तरफ मोड़ दी और तेज रफ्तार से निकल गया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गुडगांव,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

गुडगांव में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की. हादसे के वक्त ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी. तेज रफ्तार से आ रही कार को जब पुलिसकर्मियों ने हाथ से रुकने का इशारा किया तो उसने कार रोकने के बजाए पुलिसकर्मी की तरफ मोड़ दी और तेज रफ्तार से निकल गया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला गुडगांव के एमजी रोड का है. बीती रात ट्रैफिक पुलिस वहां गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी इफ्को चौक की तरफ जा रही एक लग्जरी कार को पुलिस वालों ने रोकने के लिए हाथ दिया. गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने बैरियर को अनदेखा करते हुए कार की स्पीड बढ़ा दी और उसे पुलिसकर्मी की तरफ ही मोड़ दिया.

अचानक गाड़ी अपनी तरफ आता देख पुलिसकर्मी ने दूसरी तरफ कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आरोपी तेज रफ्तार से निकल भागा. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर थोड़ी दूर पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना सुशील बताया. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को जब्त कर लिया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement