Advertisement

सूबे की सबसे सुरक्षित भोंडसी जेल में कैदियों के पास मिले मोबाइल, FIR दर्ज

डीसीपी क्राइम सुमित कुमार के नेतृत्व में जिला कारागार में छापा मारा गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से 20 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड और दो चार्जर बरामद किए.

कैदियों के पास पहले भी मिल चुके हैं मोबाइल फोन कैदियों के पास पहले भी मिल चुके हैं मोबाइल फोन
तनसीम हैदर
  • गुड़गांव,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

हरियाणा की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली भोंडसी जेल से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर गुड़गांव पुलिस ने कैदियों के पास मोबाइल फोन होने की सूचना पर जेल में छापा मारा, जिसमें पुलिस को कैदियों के पास से 20 मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस ने सभी मोबाइल फोन जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

दरअसल गुड़गांव पुलिस ऐसे बदमाशों पर नजर बनाए हुए है, जो जेल में रहकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस को भोंडसी जेल में कैद नामी बदमाशों के पास फोन होने की सूचना मिली. डीसीपी क्राइम सुमित कुमार के नेतृत्व में जिला कारागार में छापा मारा गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से 20 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड और दो चार्जर बरामद किए.

फोन जब्त कर पुलिस ने बदमाशों के सभी कनेक्शन को खत्म कर दिया. जिसके जरिए गैंगस्टर वसूली, हत्या और दूसरी संगीन वारदातों को जेल में बैठे-बैठे अंजाम दे रहे थे. जेल से इतनी संख्या में फोन बरामद होने के बाद भोंडसी जेल प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल पुलिस मामले में जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.

Advertisement

बताते चलें कि इससे पहले भी सूबे की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली इस भोंडसी जेल में कैदियों के पास से मोबाइल फोन मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement