Advertisement

फर्जी आर्म्स लाइसेंस केस की जांच के लिए गुड़गांव पुलिस ने बनाई SIT

साइबर सिटी गुड़गांव में फर्जी आर्म्स लाइसेंस के गोरखधंधे का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. शहर में 15 फर्जी आर्म्स लाइसेंस का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच की कमान एसआईटी को सौंपी है.

15 फर्जी आर्म्स लाइसेंस मिलने के बाद पुलिस ने बनाई SIT 15 फर्जी आर्म्स लाइसेंस मिलने के बाद पुलिस ने बनाई SIT
तनसीम हैदर
  • गुड़गांव,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

साइबर सिटी गुड़गांव में फर्जी आर्म्स लाइसेंस के गोरखधंधे का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. शहर में 15 फर्जी आर्म्स लाइसेंस का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच की कमान एसआईटी को सौंपी है.

जॉइंट कमिश्नर सिबास कविराज की अगुवाई वाली टीम ने बाहर के एनओसी पर बने आर्म्स लाइसेंस की जांच शुरू कर दी है. दरअसल गुड़गांव में 693 आर्म्स लाइसेंस बाहरी एनओसी पर रजिस्टर्ड हैं. ऐसे में 15 फर्जी आर्म्स लाइसेंस मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

Advertisement

फर्जी आर्म्स लाइसेंस के खेल में संलिप्त पाए जाने पर लाइसेंसिंग ब्रांच के एक अधिकारी को गुड़गांव पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है. इस गोरखधंधे में शामिल कई लोगों की भूमिकाओं की जांच की जा रही है. बताते चलें कि गुड़गांव में अवैध हथियार के लिए नकली लाइसेंस बनाने का काम तेजी से चल रहा है.

इस गोरखधंधे का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक फर्जी लाइसेंस रिन्यू होने के लिए विभाग अधिकारियों के पास आया था. पुलिस ने अब तक इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर कई हथियार और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. हालांकि इस खेल का मास्टरमाइंड अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल एसआईटी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही इस रैकेट में शामिल लोगों के नामों का खुलासा हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement