Advertisement

गुड़गांवः कमीशन पर नोट बदल रहा था बैंक का कैशियर, मुकदमा दर्ज

गुड़गांव पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के हेड कैशियर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी कैशियर कमीशन लेकर कालेधन को सफेद करने में जुटा था. आरोपी कैशियर अभी फरार है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • गुड़गांव,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

गुड़गांव पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के हेड कैशियर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी कैशियर कमीशन लेकर कालेधन को सफेद करने में जुटा था. आरोपी कैशियर अभी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

नोटों को कमीशन पर बदलने के गोरखधंधे में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से जुड़े मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. बीते दिनों दिल्ली में एक्सिस बैंक के दो मैनेजर जहां सोने की ईंटें लेकर कालेधन को सफेद कर रहे थे, वहीं अब गुड़गांव में एचडीएफसी बैंक का हेड कैशियर कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदल रहा था.

Advertisement

दरअसल गुड़गांव पुलिस ने सिविल लाइन थाना एरिया निवासी संजय नामक एक शख्स को 10 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में संजय ने चौंकाने वाला खुलासा किया. संजय ने बताया कि डीएलएफ इलाके स्थित एचडीएफसी बैंक का हेड कैशियर कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदल रहा है.

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कैशियर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इससे पहले कि पुलिस आरोपी को पकड़ पाती, वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कैशियर की तलाश में जुटी है, ताकि पता लगाया जा सके कि अभी तक कैशियर ने किन-किन लोगों की काली रकम को सफेद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement