Advertisement

गुरुग्राम में गन प्वाइंट पर कारोबारी से 10 लाख रुपये की लूट

गुरुग्राम में बदमाशों ने कारोबारी यश कालरा से 10 लाख रुपये लूट लिए और घटनास्थल से फरार हो गए. यह इलाके में एक महीने के अंदर लूट की दूसरी वारदात है. यह वारदार शुक्रवार देर रात गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में हुई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in/तनसीम हैदर/पुनीत शर्मा
  • गुरुग्राम,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. यह वारदार शुक्रवार देर रात गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके की है. बदमाशों ने उस समय लूट को अंजाम दिया, जब कारोबारी यश कालरा दुकान बंद करके घर वापस लौट रहे थे. वो सदर बाजार इलाके में मिठाई की दुकान चलाते हैं. बताया जा रहा है कि यश कालरा जैसे ही दुकान बंद करके अपनी कार के पास पहुंचे, वैसे ही एक स्कूटी में सवार होकर दो बदमाश आए और गन प्वाइंट पर 10 लाख रुपये लूट लिए.

Advertisement

पीड़ित यश कालरा के मुताबिक दो बदमाश आए और गन प्वाइंट पर लूटपाट की. उनके हाथों में पिस्टल थी. बदमाशों ने पीड़ित कारोबारी को धमकाया कि अगर पैसा नहीं दिया, तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यश कालरा के मुताबिक बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से आसानी से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित यश कालरा ने पुलिस को कॉल किया और घटना की जानकारी दी.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में लूट का केस भी दर्ज कर लिया है. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके के व्यापारी काफी नाराज हैं. यह एक महीने में लूट की दूसरी वारदात है. इससे पहले बाबा गारमेंट के मालिक की बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने उनसे दो लाख रुपये लूट लिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement