Advertisement

गुरुग्राम: पकड़ा गया मेट्रो में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाला बदमाश

पुलिस की मानें तो आरोपी हरियाणा के दादरी का रहने वाला है और गुरुग्राम में ऑटो चलता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कल देर शाम मेट्रो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- तनसीम हैदर) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:22 AM IST

मेट्रो थाना पुलिस ने चलती मेट्रो में छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने वाले 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल बीते काफी समय से चलती मेट्रो में युवक द्वारा अश्लील छेड़छाड़ संबंधी शिकायतें गुरुग्राम पुलिस को मिल रही थीं. जिस पर कार्यवाही करते हुए मेट्रो थाना पुलिस ने कल देर शाम दादरी हरियाणा के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. वहीं पुलिस की मानें तो युवक पहले भी छेड़छाड़ के दो मामलो में पकड़ा जा चुका है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement

पुलिस गिरफ्त में खड़ा यह 22 वर्षीय युवक चलती मेट्रो में न केवल मौका लगते ही युवतियों से महिलाओं से अश्लील छेड़छाड़ करता था बल्कि अश्लील इशारे भी करता था. पुलिस की मानें तो आरोपी हरियाणा के दादरी का रहने वाला है और गुरुग्राम में ऑटो चलता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कल देर शाम मेट्रो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बहरहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 154 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नितिन की आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है.

वहीं मेट्रो में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और अश्लीलता की बढ़ती वारदातों पर नितिन की गिरफ्तारी के बाद थोड़ा अंकुश जरूर लगेगा, लेकिन कई ऐसी महिलाएं व युवतियां भी होती हैं जो ऐसे घ्रणित मानसिकता के लोगों का मुखर हो मौके पर ही विरोध नहीं करती अगर थोड़ी हिम्मत जुटा छेड़छाड़ का विरोध किया जाए तो ऐसे तमाम अपराधियो को कानून के हवाले भेजा जा सकेगा. बल्कि उनके सही स्थान यानी सलाखों के पीछे भेजने के काम को भी मुकम्मल तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement