Advertisement

गुरुग्रामः ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, दामाद निकला ससुर की हत्या का मास्टरमाइंड

क्राइम ब्रांच का कहना है कि हरपाल का दामाद नरेश आपराधिक प्रवृत्ति का है और इसी के चलते ससुर हरपाल और दामाद नरेश में अक्सर खींचतान चलने लगी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

  • आरोपी नरेश ने अपने ससुर हरपाल की हत्या की दी थी सुपारी
  • हरपाल की 26 जनवरी 2019 को कर दी गई थी हत्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच ने डेढ़ साल पहले ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के मास्टरमाइंड दामाद को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया हैं. दरअसल 26 जनवरी 2019 को हरपाल जब घर से किसी काम से निकला था, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हरपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन मौके पर ज्यादा सुबूत न मिलने की कारण हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही थी..

Advertisement

अब जब इस मामले को जब क्राइम ब्रांच को सौंपा गया, तो क्राइम टीम के नेटवर्क ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा कर दिया. क्राइम ब्रांच का कहना है कि हरपाल का दामाद नरेश आपराधिक प्रवृत्ति का है और इसी के चलते ससुर हरपाल और दामाद नरेश में अक्सर खींचतान चलने लगी थी.

इसी खींचतान के चलते ससुर हरपाल ने नरेश के साथ मारपीट कर उसे बहुत जलील किया था. इसी रंजिश के चलते नरेश आर्म्स एक्ट के केस में जेल गया और वहां इसकी मुलाकात जयवीर और विकास से हुई थी. इस बीच नरेश ने जयवीर और विकास को एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी और 26 जनवरी 2019 को हरपाल को हत्या करवा दी थी.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में बाप-बेटी की बेरहमी से हत्या, अनजान शख्स ने रेता गला

Advertisement

वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो हरपाल के पास काफी जमीन थी और कोई लड़का नहीं था, जिसके चलते नरेश को यह लालच भी था कि ससुर हरपाल की हत्या के बाद सारी जमीन उसकी बीवी को मिलनी थी. बहरहाल पुलिस मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 3 गिरफ्तार

वहीं, गुरुग्राम पुलिस इस वारदात में शामिल जयवीर और विकास की क्राइम की कुंडली भी खंगालने में लगी है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्या के अलावा कहीं किसी और वारदात को तो इन शूटर ने आजम नहीं दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement