Advertisement

गुरुग्राम: 9वें फ्लोर से गिरकर बिजनेसमैन की मौत, आत्महत्या का शक

मारे गए बिजनसमैन की पहचान सोनीपत निवासी नरेश हसीजा के रूप में हुई है. नरेश इसी सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहते थे. माना जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

मृतक बिजनेसमैन मृतक बिजनेसमैन
परमीता शर्मा
  • गुरुग्राम,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

दिल्ली से सटी साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना रोड पर बनी पार्क व्यू सोसाइटी की एक बिल्डिंग के नौंवे फ्लोर से संदिग्ध हालात में नीचे गिरकर एक बिजनैसमैन की मौत हो गई. पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. मृतक बिजनसमैन की पहचान सोनीपत निवासी 47 वर्षीय नरेश हसीजा के रूप में हुई है, जो इसी सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहते थे. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 

Advertisement

गुरुग्राम के सोहना रोड पर पार्क व्यू सोसाइटी के नौवें फ्लोर से गिरकर एक बिजनसमैन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह करीब तीन बजे की है जब सोसाइटी के नीचे सिक्योरिटी गार्ड्स ने नरेश हसीजा को लहुलुहान हालत में पड़े हुए देखा. जब तक सिक्योरिटी गार्ड नरेश के पास पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

सिक्योरिटी गार्ड्स ने इसकी जानकारी नरेश के परिवार को दी और इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस के मुताबिक मृतक नरेश हसीजा का दिल्ली में ट्रेडिंग का काम है जबकि गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आइसक्रीम का बिजनेस है. पुलिस के अनुसार नरेश अपने परिवार के साथ बेहद खुश थे और फिल्म देखने के बाद पूरा परिवार रात 11 बजे सोया था करीब 11 बजे पूरा परिवार फिल्म देखने के बाद सोया है, लेकिन सुबह तीन बजे उन्हें नरेश के नीचे गिरने की जानकारी मिली. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार मृतक नरेश हसीजा नीचे कैसे गिरे इसकी जांच की जा रही है लेकिन पहली दृष्टि में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. वहीं पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि नरेश किसी भी बात लेकर कभी परेशान नहीं थे और ना ही कोई सुसाइड नोट उन्हें मिला है. नरेश हसीजा सोहना रोड पर बनी पार्क व्यू सोसाइटी पार्ट- 2 में कई वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव का  परिजनों को सौंप दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement