Advertisement

गुरुग्राम: किन्नरों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक की गोली मारकर हत्या

किस इलाके में कौन गुट बधाई के पैसे वसूलेगा, इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई. मारपीट में एक किन्नर को जान गंवानी पड़ी.

मौत के बाद गम के साए में किन्नर (फोटो-तनसीम हैदर) मौत के बाद गम के साए में किन्नर (फोटो-तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर/रविकांत सिंह/हिमांशु मिश्रा
  • गुरुग्राम,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में किन्नरों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में एक किन्नर की जान चली गई, जबकि कई घायल हो गए. वारदात खेड़की दौला टोल के पास की है. गुरुवार सुबह खेड़की दौला टोल नाके के पास किन्नरों के दो गुटों में मारपीट की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंचती तब तक एक किन्नर की मौत हो चुकी थी. उसे तीन गोलियां मारी गई थीं. मृतक की पहचान रजनी किन्नर के रूप में हुई. पुलिस ने रजनी किन्नर के घरवालों की शिकायत पर किन्नरों के दूसरे गुट के खिलाफ केस दर्ज किया है और तफ्तीश कर रही है.

Advertisement

यह पूरा मामला इलाके पर कब्जे को लेकर है. जानकारी के मुताबिक, किन्नरों के दो गुट खेड़की दौला टोल नाके पर अपना कब्जा चाहते थे. किन्नर टोले से गुजरने वाली गाड़ियों से पैसे मांगते हैं. ऐसे में अक्सर दोनों गुट के किन्नर आमने सामने आ जाया करते थे और कई बार झगड़े की नौबत भी आई. गुरुवार को दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई और एक किन्नर को अपनी जान गंवानी पड़ी.

पुलिस की मानें तो इन दो गुटों में इलाके को लेकर विवाद था. इसके अलावा टोल पर रुकने वाली गाड़ियों से भी ये लोग पैसे मांगते थे. विवाद बढ़ते बढ़ते गुरुवार को खूनी संघर्ष में बदल गया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 किन्नरों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

पिता ने मासूम के साथ की हैवानियत

Advertisement

साइबर सिटी के सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन एरिया में 25 साल के बाप ने अपनी ही 3 साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार कर डाला. वारदात बुधवार देर रात सरस्वती एनक्लेव इलाके की है जहां नशे में धुत बाप ने पत्नी की गैर मौजूदगी में साथ सोई 3 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत की. थाना प्रभारी सेक्टर-10 के मुताबिक, वारदात से पहले नशे में धुत 25 वर्षीय शख्स का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद पत्नी अपने भाई के घर रात को ही चली गई. जब सुबह घर पहुंची तो मासूम बेटी को खून से सना हुआ पाया. बच्ची को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement