Advertisement

गुरुग्राम: BJP नेता पर फायरिंग, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

BJP नेता संदीप डीजल डलवाने के बाद अपनी गाड़ी के टायरों में हवा चेक करवा रहे थे, तभी तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गाड़ी में बैठे संदीप पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

बदमाशों ने चलाई  गोली, बाल-बाल बचे BJP नेता बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे BJP नेता
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गुरुग्राम,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बेखोफ बदमाशों ने BJP के एक नेता पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी की घटना एक पेट्रोल पंप पर घटी. पूरा वाकया पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, गाड़ौली इलाके के पेट्रोल पंप पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब 32 वर्षीय संदीप अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में पेट्रोल पंप पर मौजूद थे.

Advertisement

BJP नेता संदीप डीजल डलवाने के बाद अपनी गाड़ी के टायरों में हवा चेक करवा रहे थे, तभी तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गाड़ी में बैठे संदीप पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

इससे पहले की बदमाश अपने मंसूबो में कामयाब हो पाते, संदीप ने अपनी गाड़ी वहां से भगा ली. वह घायल अवस्था में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे और इलाज करवाया.

जानकारी के मुताबिक, गोली संदीप की उंगलियों को छूती हुई निकल गई. लेकिन दिनदहाड़े हुइ इस फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है. ग़ौरतलब है कि संदीप गाड़ौली गांव के ही रहने वाले हैं और हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement