Advertisement

गुरुग्राम: दर्जन भर हत्याओं का आरोपी है गैंगस्टर कौशल, नाम से खौफ खाते हैं लोग

गैंगस्टर कौशल अपने ही गांव के छैलू और उसके बाप के मर्डर केस से चर्चा में आया था और उसी केस में उसे कोर्ट ने उम्र कैद की सजा भी सुनाई.

गैंगस्टर कौशल (फोटो-तनसीम हैदर) गैंगस्टर कौशल (फोटो-तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कुछ महिलाओं ने हंगामा किया. पता चला है कि  ये महिलाएं प्रोपर्टी डीलर और 12 साल पहले गैंगस्टर रहे जेडी उर्फ जयदेव के परिवार की औरतें हैं. इन महिलाओं ने गैंगस्टर कौशल का नाम लेकर पुलिसिया कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस हालांकि कार्रवाई का भरोसा दे रही है लेकिन जेडी के घर की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं कर पा रही है.

Advertisement

दरअसल बीती 23 जनवरी की शाम को 3 अज्ञात बदमाशों ने जेडी उर्फ जयदेव की गोलियों से भून कर हत्या कर दी. 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस सिर्फ वारदात में मुखबिर रहे पवन उर्फ काली को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने में जरूर लगी है. गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है.

गैंगस्टर कौशल अपने ही गांव के छैलू और उसके बाप के मर्डर केस से चर्चा में आया था और उसी केस में उसे कोर्ट ने उम्र कैद की सजा भी सुनाई. बाद में वह पैरोल पर बाहर आया और तब से पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा है. साल 2015 के आसपास गैंगस्टर रहे महेश उर्फ अटैक की हत्या हो या पंचगांव में पूर्व सरपंच की हत्या, पटौदी और फरुखनगर, सोहना इलाकों में भी में भी हुई नामचीन लोगों की हत्या की बात रही हो या फिर मानेसर में नंबरदार सुमेर और जेडी की हत्या मामले हों, तमाम वारदातों में कौशल और उसके गुर्गों का नाम सामने आया था.

Advertisement

पुलिस ने कौशल के खासमखास गुर्गों जिनमें अमित डागर और चांद शामिल हैं, को गिरफ्तार कर कुछ वारदातों और मामलों का खुलासा जरूर किया लेकिन गैंगस्टर कौशल अभी भी पुलिस के सामने लगातार चुनौतियां पेश करता आ रहा है .

हालांकि प्रदेश सरकार ने ऐसे तमाम कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी और खात्मे के लिए एसटीएफ का गठन भी किया था और एसटीएफ ने कई ऐसे दुर्दांत और कुख्यात अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे जरूर भेजा लेकिन गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के लिए न तो पुलिस ही सफल हो पर रही है और न ही एसटीएफ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement