Advertisement

गुरुग्राम: गैस एजेंसी के मैनेजर से दिनदहाड़े 37 लाख की लूट

गुरुग्राम के साउथ सिटी वन इलाके में लूटपाट का मामला सामने आया है, जहां सोमवार को दिनदहाड़े उर्वशी गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर से 37 लाख रुपये लूट कर दो  बदमाश फरार हो गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस भले ही लाख दावे करे कि यह शहर पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी लगातार पुलिस को ठेंगा दिखाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

गुरुग्राम के साउथ सिटी वन इलाके में लूटपाट का मामला सामने आया है, जहां सोमवार को दिनदहाड़े उर्वशी गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर से 37 लाख रुपये लूट कर दो  बदमाश फरार हो गए.

Advertisement

साउथ सिटी वन से गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर 37 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने निकले थे. मगर पहले से ही घात लगाए बैठे 2 बदमाश बंदूक के दम पर उनसे रुपये छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए.

गैस एजेंसी पर पिछले 3 दिन का कैश इकट्ठा था. सुबह जैसे ही एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर पैसे जमा कराने निकले घात लगाए बैठे दो बदमाश पैसे लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन अभी तक बदमाशों का कुछ पता नहीं लग पाया है. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement