Advertisement

गुरुग्राम: प्रॉपर्टी विवाद में भतीजे ने चाचा को किया शूट, गनपाउडर से भरी बंदूक मुंह में डालकर चलाई गोली

पीड़ित की बहन की ओर से दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मामला रविवार रात 8 बजे का है जब उसका भाई विजेंद्र खेत में था तभी जितेंद्र दो अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा. पहले उसने विजेंद्र के मुंह में गनपाउडर से भरी बंदूक चला दी और फिर पेट में गोली मार दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

प्रॉपर्टी के चक्कर में अकसर परिवारों में ही खून खराबे की खबर आती रहती है, जहां अपने लोग ही जानी दुश्मन बन जाते है. ताजा मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम का है जहां 46 साल के एक शख्स पर उसके ही भतीजे ने हमला कर दिया. दरअसल, बीते रविवार को जीतेंद्र नाम के आरोपी ने बंदूक में गनपाउडर भरकर अपने चाचा के मुंह के भीतर गोली मार दी. पीड़ित विजेंद्र का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. जितेंद्र के साथ उसके दो  साथी अशोक और धरेंद्र भी इस अपराध में शामिल थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीड़ित की बहन की ओर से दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मामला रविवार रात 8 बजे का है जब उसका भाई विजेंद्र खेत में था तभी जितेंद्र दो अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा. पहले उसने विजेंद्र के मुंह में गनपाउडर से भरी बंदूक चला दी और फिर पेट में गोली मार दी. पीड़ित की बहन के अनुसार जब आस पास के लोग जुटने लगे तो आरोपी जितेंद्र साथियों के साथ भाग निकला. उसने कहा कि मेरे भाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, मामले में आरोपियों पर सख्ती से एक्शन लिया जाना चाहिए.

शिकायत के बाद आरोपी जितेंद्र, अशोक, धरेंद्र और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 148 (दंगे), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि सोहना सिटी थाने में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के सेक्शन 25 के तहत भी मामला दर्ज हुआ है. सोहना सिटी थाने के एसएचओ निरीक्षक उमेश कुमार ने कहा, "घायल बयान देने लायक नहीं है. फिलहाल हमने पीड़ित के भतीजे समेत दो को गिरफ्तार किया है." उन्होंने कहा, "हत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह परिवार के भीतर संपत्ति विवाद का मामला लगता है. हम जांच कर रहे हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement