Advertisement

गुरुग्राम: छत तोड़ पीसी ज्वैलर्स में घुसे चोर, लाखों का माल ले उड़े

गुरुग्राम के पीसी ज्वैलर्स में शोरुम के पीछे के रास्ते रस्सी डालकर स्ट्रांग रूम तोड़कर चोर ने काफी सोना चुरा लिया. पुलिस के आला अफसर फोरेंसिक विभाग की टीम समेत डॉग स्क्वॉयड की मदद से वारदात के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड(फोटो- आजतक) मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड(फोटो- आजतक)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

गुरुग्राम में ओल्ड दिल्ली रोड स्थित देश के नामी ज्वैलर्स पीसी ज्वैलर्स के शो-रूम पर देर रात शो-रूम की छत तोड़कर डाका डाला गया, जिसमें स्ट्रांग रूम से काफी मात्रा में सोना और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए. 

पीसी ज्वैलर्स में रविवार देर रात चोर पहले शोरुम के पीछे के रास्ते रस्सी डालकर ऊपर पहुंचे. फिर पहले छत को तोड़ा और फिर शो-रूम में नीचे रखे स्ट्रांग रूम को तोड़कर काफी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण ले उड़े. सोमवार सुबह जब शो-रूम पर काम करने वाले कर्मचारीपहुंचे तो स्ट्रांग रूम टूटा देखकर उनके होश उड़ गए. तुरंत ही उन्होंने घटना की सूचना शो-रूम मालिकों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

Advertisement

चोरी गए आभूषणों की सही कीमत का आकलन किया जा रहा है. गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई हैं और डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेजकी भी जांच की जा रही है.

साथ ही शो-रूम के गार्ड से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कई घंटों तक चली इस वारदात के समय वह कहां था? उसे इतनी बड़ी घटना की भनक क्यों नहीं लगी? सबसे बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि चार मंजिल की छत पर चढ़कर किसने और कब रस्सी बांधी? 

गुरुग्राम: गैस एजेंसी के मैनेजर से 37 लाख लूट मामले में बड़ा खुलासा

Advertisement

गुरुग्राम में उर्वशी गैस एजेंसी में बीती 26 नवंबर को हुई एजेंसी के मैनेजर से लूट मामले में पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड समेत एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल और आठ कारतूस भी बरामद किए हैं.

दरअसल 26 नवंबर को सेक्टर 40 इलाके से दिनदहाड़े बाइक दो हथियारबंद सवार बदमाशों ने 37 लाख की लूट को अंजाम दिया था. लेकिन लुटेरे यह नहीं जानते थे कि पूरी घटना तीसरी आंख यानी सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.

एसीपी क्राइम शमशेर सिंह के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा और वारदात में शामिल पांच बदमाशों में से 2 सोनू उर्फ सोमबीर और ईश्वर उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर बाकियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement