Advertisement

राजस्थान से गिरफ्तार आर्म्स तस्कर, अबतक बेच चुका है 700 हथियार

गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर में छापा मार कर अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए आरोपी का नाम उमर है. पुलिस के मुताबिक उमर ने पिछले कुछ सालों में 7 सौ अवैध हथियार बनाकर गुरुग्राम, मेवात और आस पास के इलाकों में सप्लाई किया है. पुलिस ने फैक्ट्री में कई बने कई हथियार भी बरामद किए हैं. कुछ हथियार बनकर तैयार हैं, कुछ बनने की प्रक्रिया में हैं.

उमर को पुलिस ने भरतपुर से गिरफ्तार किया है. (फोटो-आजतक) उमर को पुलिस ने भरतपुर से गिरफ्तार किया है. (फोटो-आजतक)
हिमांशु मिश्रा
  • गुरुग्राम,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:12 AM IST

  • हथियारों का सौदागर राजस्थान से गिरफ्तार
  • गुरुग्राम में करता था हथियारों की सप्लाई
  • 700 रिवाल्वर की कर चुका था सप्लाई

गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर में छापा मार कर अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए आरोपी का नाम उमर है. पुलिस के मुताबिक उमर ने पिछले कुछ सालों में 7 सौ अवैध हथियार बनाकर गुरुग्राम, मेवात और आस पास के इलाकों में सप्लाई किया है. पुलिस ने फैक्ट्री में कई बने कई हथियार भी बरामद किए हैं. कुछ हथियार बनकर तैयार हैं, कुछ बनने की प्रक्रिया में हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ समय से उन्हें जानकारी मिल रही थी कि राजस्थान के भरतपुर से एक शख्स गुरुग्राम हथियार भेज रहा है. कुछ मामलों में पकड़े जाने पर बदमाशों ने भी पुलिस को बताया कि उन्हें हथियार भरतपुर के एक सप्लायर ने दिया था. पुलिस ने इस मामले की जांच आगे बढ़ाई तो उन्हें पता लगा की भरतपुर में सचमुच में एक फैक्ट्री है जहां पर अवैध हथियार बनाये जा रहे हैं और बदमाशों को 5 से 15 हजार में बेचे जा रहे हैं.

पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से जानकारी जुटाई और जब पुलिस को हथियार की पुख्ता जानकारी हो गई तो पुलिस ने यहां पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के अंदर सिर्फ उमर मौजूद था. उमर ने पुलिस से कहा कि वो अकेले ही हथियार बनाता था और आगे बेचा करता था. हालांकि पुलिस उमर के इस बयान की जांच कर रही है कि वो अकेले ही सालों से इस फैक्ट्री और पूरे नेटवर्क को चला रहा था या उसके साथ कुछ और लोग शामिल हैं.

Advertisement

अब तक कि जांच में पुलिस को पता चला है कि उमर ने करीब 7 सौ अवैध हथियार की सप्लाई अबतक की है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उमर ने किन लोगों को हथियार मुहैया कराया है. उमर तमंचे को 5 हजार में जबकि रिवाल्वर को 15 हजार में बेचा करता था. पुलिस ने मौके से 8 बने हुए हथियार बरामद किए हैं. इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस भी सतर्क हो गई है और आस-पास के इलाकों से सूचना इकट्ठा कर रही है कि हथियार की ये फैक्ट्री कहीं और तो नहीं चल रही है.  पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement