Advertisement

गुरुग्राम: परिवार के सामने महिला से रेप करने वाला 24 घंटे में गिरफ्तार

सोमवार को हरियाणा पुलिस ने एक दिन पहले रेप की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर महिला के साथ उसके परिवार के सामने ही रेप करने का आरोप है.

परिवार के सामने महिला से रेप करने वाले आरोपी परिवार के सामने महिला से रेप करने वाले आरोपी
आशुतोष कुमार मौर्य
  • गुरुग्राम,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

दिल्ली से सटा साइबर सिटी गुरुग्राम बीते कुछ हफ्तों से महिलाओं के खिलाफ रेप जैसे अपराधों के चलते सुर्खियों में रहा. लगातार हो रहे इन जघन्य अपराधों के चलते हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा पुलिस दोनों को ही चारों से आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. लगातार पड़ रहे दबाव के बीच हरियाणा पुलिस ने लग रहा है हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं, जिसका नतीजा भी सामने है.

Advertisement

सोमवार को हरियाणा पुलिस ने एक दिन पहले रेप की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर महिला के साथ उसके परिवार के सामने ही रेप करने का आरोप है.

गिरफ्तार व्यक्ति पर अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के परिवार से मारपीट करने का भी आरोप है. पुलिस ने सजगता दिखाते हुए मारपीट करने वाले उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दक्षिण दीनापुर जिले के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय पीड़िता गुरुग्राम के साउथ सिटी 1 क्षेत्र में रहती है. महिला ने चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था.

दर्ज शिकायत के मुताबिक, रविवार की शाम वह अपने पति और अन्य परिजनों के साथ तिगरा गांव में एक समारोह में शामिल होने गई थी. वापस लौटते समय एक अन्य गाड़ी में सवार चार व्यक्तियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया.

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिजनों के साथ मारपीट की और उनमें से एक आदमी ने महिला को पास की झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता द्वारा उपलब्ध कराए गए गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजीत, देशवीर, धर्मेंद्र और पवन के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी सोहना के निकट एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement