Advertisement

शिक्षा मंत्री का ऐलान-नहीं रद्द होगी रेयान स्कूल की मान्यता, मालिक-मैनेजमेंट पर FIR

पत्रकारों पर हमले के बाद गुरुग्राम में मौजूद शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा
पुनीत शर्मा
  • गुरुग्राम, हरियाणा,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

गुरुग्राम में रेयान स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान वहां मौजूद मीडियकर्मियों को भी पुलिस ने निशाना बनाया. जिससे कई मीडियाकर्मी घायल हो गए.

दरअसल, प्रद्युम्न की हत्या के बाद रेयान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी भारी गुस्सा है. इसी के चलते रविवार को  बड़ी संख्या में अभिभावक रेयान स्कूल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने लोगों पर लाठियां बरसाईं. हालांकि, स्कूल से कुछ दूर स्तिथ शराब के ठेके को आग लगा दी गई.  

Advertisement

मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पत्रकारों पर हमले के बाद गुरुग्राम में मौजूद शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने प्रद्युम्न की हत्या को लेकर भी कई अहम बातें बताईं.  

रामबिलास शर्मा के बयान की मुख्य बातें:

-रेयान स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी.

-रेयान स्कूल के मालिक पर कार्रवाई होगी.

-मैनेजमेंट और मालिक के खिलाफ केस दर्ज.

-हत्या में स्कूल की लापरवाही सामने आई.

-किसी के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी.

-जुवेनाइल एक्ट की धारा 75 के तहत होगी कार्रवाई.

-7 दिन के अंदर सबूत समेत आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

-परिजन जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो CBI जांच कराई जाएगी.

-अभिभावक स्कूल की मान्यता रद्द करने के खिलाफ हैं.

-रेयान स्कूल के करीब स्थित शराब ठेका बंद करा दिया गया है.

Advertisement

 

बता दें कि बीते शुक्रवार को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के वॉशरूम में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की लाश खून से सनी मिली थी. इस हत्या के आरोपी में बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है. कंडक्टर ने हत्या की बात भी कबूली है. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि इस घटना में कंडक्टर को सिर्फ मुखैटा बनाया गया है, इस साजिश के पीछे कुछ और है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement